चंदौली/ पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को बेहतर प्रगति बढ़ाने हेतु बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में प्राप्त आवेदन को सभी बैंक न्यूनतम सात दिन में लोन स्वीकृत कर डिसवर्स करे बैंक एवं वेंडर को यह भी निर्देश दिए गए कि आपस में समन्वय कर अधिक से अधिक सोलर रूफटॉप की स्थापना कराई जाय साथ ही योजना के प्रचार हेतु कैंप का आयोजन किया जाय साथ ही आम जनमानस को जागरूक कर अधिक से अधिक सोलर रूफटॉप की स्थापना करवाए। बैंक अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी आवेदनकर्ता से अनावश्यक पेपर की डिमांड कर परेशान न करे अन्यथा की स्थिति में कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। बैठक के दौरान वेंडरों ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत सप्लाई में कमी होने के कारण थोड़ी दिक्कतें आ रही है। जिसपर जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के एक्सियन को निर्देशित किया कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में निर्धारित रोस्टरनुसार विद्युत सप्लाई सुनिश्चित होता रहे उसमें किसी भी प्रकार की कटौती क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विकास खण्ड में कम से कम दो – दो मॉडर्न ग्राम चिन्हित कर शत प्रतिशत पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से लाभान्वित करे। उन्होंने वेंडरों से कहा कि आप सभी बिना किसी झिझक के कार्य करे आप लोगों का पूरा सहयोग किया जाएगा।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी आर जगत साईं ने उद्योग विभाग द्वारा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी एवं एनआरएलएम से संचालित योजनाओं की समीक्षा के दौरान कहा कि जितने बैंकों में आवेदन अभी तक लंबित है उनको तत्काल ठीक कर प्रगति में सुधार लाते हुए अग्रिम कार्रवाई कर योजनाओं का लाभ दिया जाए। उन्होंने एलडीएम को निर्देशित करते हुए कहा टॉप 10 बैंकों में सरकारी योजनाओं हेतु एक अलग से टेबल की व्यवस्था की जाए ताकि संबंधित अधिकारी या लाभार्थी संबंधित योजनाओं का सटीक प्रगति का पता कर सके। उक्त बैठक उपयुक्त उद्योग सिद्धार्थ यादव, डी सी एन आर एल एम स्वेता सिंह, एल डी एम सुनील कुमार, समस्त बैंक के जिला समन्वयक, एक्टिव वेंडर उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
