धनबाद। बीसीसीएल और आईआईटी (आईएसएम) धनबाद के बीच आज एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर संपन्न हुआ। यह समझौता बीसीसीएल के कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) कार्यक्रम वित्त वर्ष 2025-26 के अंतर्गत ‘धनबाद जिले के 6 सरकारी विद्यालयों में आईआईटी (आईएसएम) के माध्यम से एसटीईएम शिक्षा को प्रोत्साहन’ परियोजना के लिए किया गया है। इस परियोजना का उद्देश्य सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (स्टेम) शिक्षा के माध्यम से व्यावहारिक, नवोन्मेषी और समस्या-समाधान आधारित शिक्षण अनुभव प्रदान करना है। इस पहल के माध्यम से विद्यार्थियों में तार्किक दृष्टिकोण, सृजनात्मकता और नवाचार की भावना को विकसित किया जाएगा, जिससे वे भविष्य की तकनीकी मांगों के अनुरूप सक्षम बन सकें। बीसीसीएल सीएसआर योजना 2025-26 के अंतर्गत इस परियोजना की लागत 33 लाख रुपये से अधिक है।
उल्लेखनीय है कि पिछले वित्त वर्ष में भी बीसीसीएल द्वारा आईआईटी (आईएसएम) धनबाद के सहयोग से इसी प्रकार की परियोजना क्रियान्वित की गई थी, जिसके अंतर्गत झरिया, बाघमारा आदि ग्रामीण क्षेत्रों के लगभग 2500 वंचित वर्ग के विद्यार्थी लाभान्वित हुए थे। इस कार्यक्रम ने ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों में विज्ञान एवं तकनीकी विषयों के प्रति रुचि बढ़ाने और उन्हें आधुनिक शिक्षा के अवसरों से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
एमओयू हस्ताक्षर के अवसर पर बीसीसीएल की ओर से सुरेन्द्र भूषण, विभागाध्यक्ष (सीएसआर) एवं बीसीसीएल सीएसआर टीम उपस्थित रही तथा आईआईटी (आईएसएम) धनबाद की ओर से प्रोफेसर, डॉ. निलाद्री दास तथा असिस्टेंट प्रोफेसर, डॉ. रश्मि सिन्हा ने अपनी सहभागिता की। बीसीसीएल की यह पहल शिक्षा के क्षेत्र में एक सतत और परिवर्तनकारी योगदान है, जिसका उद्देश्य धनबाद और आसपास के क्षेत्रों के सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण, आधुनिक और प्रायोगिक शिक्षा उपलब्ध कराना है, ताकि वे भविष्य के तकनीकी एवं औद्योगिक भारत के निर्माण में अपनी सशक्त भूमिका निभा सकें।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
