एनसीएल-सिंगरौली ने अंतर सीआईएल वाॅलीबाॅल टूर्नामेंट 2025-26 का खिताब जीता

रांची । सीएमपीडीआई के खेल मैदान में आयोजित तीन दिवसीय अंतर सीआईएल वाॅलीबाॅल टूर्नामेंट 2025-26 का सफल समापन आज हुआ। रोमांचक फाइनल मैच में नाॅर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल)-सिंगरौली ने ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल)-संकटोरिया को 28-26, 25-18, 24-26, 25-20 (3-1) से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। ईसीएल के कुणाल शर्मा को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। अंतर सीआईएल वाॅलीबाॅल टूर्नामेंट 2025-26 के दौरान, सीएमपीडीआई ने खेलों में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देने, नारी शक्ति का जश्न मनाने और उनकी ताकत, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को प्रदर्शित करने के लिए एक विशेष महिला वाॅलीबाॅल मैच का भी आयोजन किया। इसमें सीएमपीडीआई की महिला कर्मियों और पुरूष कर्मियों की पत्नियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस अवसर पर कोल इंडिया के निदेशक (मानव संसाधन)  विनय रंजन ने विजेता टीम तथा सीएमपीडीआई के विशेष कार्यभार अधिकारी चौधरी शिव राज सिंह ने उप-विजेता टीम को ट्राॅफी देकर पुरस्कृत किया। मौके पर श्री रंजन ने पुरूष और महिला दोनों वर्गों के लिए टूर्नामेंटों के सुचारू आयोजन के लिए सीएमपीडीआई की सराहना की। उन्होंने कहा कि ‘‘यह आयोजन न केवल हमारे सहकर्मियों को अपनी फिटनेस और कौशल को बेहतर बनाने के लिए प्रेरित करता है बल्कि कोल इंडिया परिवार में अनुकरणीय खेल भावना और सांगठनिक एकता को बनाए रखने के लिए भी प्रेरित करता है। 

इस अवसर पर सीएमपीडीआई के निदेशक (तकनीकी/सीआरडी)  शंकर नागाचारी, निदेशक (तकनीकी/ईएस)  राजीव कुमार सिन्हा, निदेशक (तकनीकी/आरडीएंडटी)  नृपेन्द्र नाथ, सीएमपीडीआई और सीसीएल के मुख्य सतर्कता अधिकारी पंकज कुमार, जेसीसी एवं श्रमिक संगठन के प्रतिनिधि, सीएमओएआई के प्रतिनिधि, अन्य विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस तीन दिवसीय अंतर सीआईएल वाॅलीबाॅल टूर्नामेंट 2025-26 में मेजबान टीम सीएमपीडीआई-रांची सहित ईसीएल-संकटोरिया, बीसीसीएल-धनबाद, सीसीएल-रांची, डब्ल्यूसीएल-नागपुर, एसईसीएल-बिलासपुर, एनसीएल-सिंगरौली, एमसीएल-सम्बलपुर एवं एससीसीएल-कोठागुद्दम की टीमें शामिल हुईं। 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *