महिलाओं के तीखे विरोध के बीच 10 हेक्टेयर वन भूमि कराई गई अतिक्रमणमुक्त

नौगढ़। जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रभागीय वनाधिकारी बी शिवशंकर के दिशा निर्देशन में संचालित अतिक्रमण हटाओ अभियान के अन्तर्गत शुक्रवार को जयमोहनी रेंज के भैसौड़ा कंपार्टमेंट नंबर 14 में करीब 10 हेक्टेयर भूमि में अवैध रूप से बोई गई सरसो के पौधों को जेसीबी मशीन व रोटावेटर से रौदवाकर वनविभाग ने भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया है।

    करीब 06 माह पूर्व वनकर्मियों को धमका कर के अतिक्रमणकारियों ने भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया था।

अभियान के दौरान दर्जनों की संख्या में महिलाओं ने वनकर्मियों को घेरकर काफी विरोध व अभद्रता किया ।

नायब तहसीलदार प्रभुनाथ यादव के नेतृत्व में चार जे सी बी मशीन व दो रोटावेटर के साथ सदल बल मौके पर पहुंचे रेंजर अमित श्रीवास्तव मौके पर डटे रहे। टीम ने सख्त रुख अपना कर के करीब 10 हेक्टेयर वन भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराया है।

क्षेत्रीय वन अधिकारी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि जयमोहनी रेंज के भैसौड़ा कंपार्टमेंट नंबर 14 भरदुआ गांव के समीप  करीब 06 माह पूर्व 10–12 लोगों ने वनकर्मियों को धमकाकर सरकारी वन भूमि पर अवैध कब्जा कर के कच्ची झोपड़ियां बनाकर भूमि में सरसों की बुआई कर दिया था।  कई बार चेतावनी व समझाने के बाद भी कब्जा नहीं हटाए जाने पर विभाग ने कठोर कदम उठाकर बेदखली की कार्रवाई किया है। 4 जेसीबी और 2 रोटावेटर लगाकर के खड़ी सरसों की फसल को  जमींदोज करा कर के भूमि को समतल कराया गया।वन क्षेत्राधिकारी अमित श्रीवास्तव ने  बताया कि सरकारी वन भूमि पर किसी भी प्रकार का कब्जा या खेती पूरी तरह अवैध है। मनमानी करने वालों के विरुद्ध प्रावधानों के अनुरूप मुकदमा दर्ज कर के भूमि पर से बेदखली की कार्रवाई किया जाएगा। अभियान में राजस्व निरीक्षक लेखपाल नौगढ थाना पुलिस महिला आरक्षी पी आर बी व वन दरोगा सोमेश प्रथम, सोमेश द्वितीय, शोभित, सावित्री, वीरेन्द्र पाण्डेय, प्रशांत, शुभम, गुरुदेव सिंह, वन रक्षक भोला यादव, चन्द्रशेखर सिंह, मुलायम सिंह, प्रेम सिंह, अभिषेक चतुर्वेदी, बीरबल, प्रमोद, जयप्रकाश यादव सहित नौगढ़, जयमोहनी और मझगाई रेंज के कर्मचारी मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *