लखनऊ: एनटीपीसी उत्तरी क्षेत्र मुख्यालय (एनआरएचक्यू) को 34वें कॉरपोरेट कम्युनिकेशन मीट 2025 में ‘सर्वश्रेष्ठ ब्रांडिंग पहल’ के लिए प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार अमित कुमार बेहरा, उप महाप्रबंधक (कॉरपोरेट कम्युनिकेशन) द्वारा एनटीपीसी उत्तरी क्षेत्र मुख्यालय की ओर से अनिल कुमार जडली, निदेशक (मानव संसाधन), एनटीपीसी तथा सी. कुमार, कार्यकारी निदेशक (मानव संसाधन) से प्राप्त किया गया। इस अवसर पर के. एम. प्रशांत, महाप्रबंधक (कॉरपोरेट कम्युनिकेशन) एवं बी. के. पांडेय, अपर महाप्रबंधक (कॉरपोरेट कम्युनिकेशन) की गरिमामयी उपस्थिति रही।
यह मान्यता एनआरएचक्यू की प्रभावी ब्रांडिंग एवं जनसंपर्क पहलों को उजागर करती है। इसके अंतर्गत लखनऊ मेट्रो के माध्यम से ब्रांडिंग, यूनिपोल डिस्प्ले, सोशल मीडिया आउटरीच सहित प्रभावशाली आउटडोर प्रचार अभियानों को शामिल किया गया है, जिनके माध्यम से एनटीपीसी की दृश्यता एवं जन सहभागिता में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।
इसके अतिरिक्त उत्तरी क्षेत्र के अंतर्गत एनटीपीसी विंध्याचल एवं एनटीपीसी दादरी परियोजनाओं ने क्रमशः सर्वश्रेष्ठ सोशल मीडिया आउटरीच के लिए प्रथम पुरस्कार तथा सर्वश्रेष्ठ हाउस जर्नल पुरस्कार प्राप्त किया।
हाल ही में , एनटीपीसी उत्तरी क्षेत्र मुख्यालय को पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया (पीआरएसआई) द्वारा देहरादून में आयोजित 47वें अखिल भारतीय जनसंपर्क सम्मेलन (एआईपीआरसी)–2025 में भी चार प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। इनमें शामिल हैं:
सर्वश्रेष्ठ जन जागरूकता कार्यक्रम – प्रथम पुरस्कार. सीएसआर कार्यान्वयन में सर्वश्रेष्ठ पीएसयू – द्वितीय पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ संचार अभियान (बाह्य जनसमूह) – तृतीय पुरस्कार एवं सर्वश्रेष्ठ संचार अभियान (आंतरिक जनसमूह) – तृतीय पुरस्कार
ये उपलब्धियां एनटीपीसी उत्तरी क्षेत्र मुख्यालय की संचार क्षमता, सामाजिक उत्तरदायित्व तथा सामुदायिक विकास के प्रति सतत प्रतिबद्धता को प्रतिबिंबित करती हैं, जो संगठन को जनसंपर्क एवं हितधारक सहभागिता के क्षेत्र में अग्रणी बनाती हैं।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
