प्रवासी भारतीय भी होंगे मतदाता सूची में शामिल 

 चन्दौली । अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि अर्हता तिथि 01-01-2026 के आधार पर सम्प्रति चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रवासी भारतीय निर्वाचक जो अर्हक तिथि को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हो अथवा पूर्ण कर रहे हों मतदाता सूची में पंजीकृत किए जाने के लिए पात्र हैं तथा पात्रता की शर्ते पूरी करते हैं और अपने रोजगार, शिक्षा या अन्य किसी कारण से भारत में सामान्यतया निवास स्थान से अनुपस्थित रहते हैं, उस निर्वाचन क्षेत्र, जिसमें उनके पासपोर्ट में उल्लिखित भारत में उनके निवास स्थान के पते का उल्लेख है, ऐसे प्रवासी भारतीय निर्वाचकों के नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित किए जाने के बारे में निर्देश है।

अतः ऐसे प्रवासी भारतीय नागरिक द्वारा निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित किए जाने हेतु फार्म-6ए ऑनलाइन तथा ऑफलाइन माध्यम से आवेदन किया जा सकता हैं। ऑनलाइन माध्यम से आवेदन हेतु https://voters.eci.gov.in एवं ECINET App (Android Platform हेतु Play store पर तथा IOS हेतु APP Store पर उपलब्ध है) से फार्म-6ए भरकर सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के पास भेज सकते है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *