कृषि विभाग एवं अन्य विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने जनपद के विभिन्न उर्वरक बिक्री केन्द्रों पर की छापेमारी 

जनपद के 26 उर्वरक बिक्री केन्द्रों का हुआ औचक निरीक्षण, कुल 17 नमूने लिए गए

रेट बोर्ड एवं वितरण रजिस्टर अपडेट न रखने पर जिला कृषि अधिकारी ने दो उर्वरक केंद्रों से मांगा स्पष्टीकरण

चंदौली/ कृषकों को निर्धारित दर पर उर्वरकों की उपलब्धता एवं कालाबाजारी रोकने हेतु शासन एवं चंद्र मोहन गर्ग के निर्देश पर तहसील स्तर पर कृषि विभाग एवं अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त टीम बनाकर जनपद के विभिन्न उर्वरक बिक्री केन्द्रों पर रैण्डम आधार पर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय मे० दिव्यांश कृषि सेवा केन्द्र, डेढगांवा द्वारा रेट बोर्ड न लगाये जाने एवं रजिस्टर को अपडेट न किये जाने एवं मे० घपरी फर्टिलाइजर द्वारा स्टाक एवं वितरण रजिस्टर प्रस्तुत न किये जाने पर स्पष्टीकरण मांगा गया एवं जनपद के 26 उर्वरक बिक्री केन्द्रों का निरीक्षण करके कुल 17 नमूने ग्रहित किये गये।

सभी किसान भाईयों को अवगत कराना है कि जनपद में रबी फसलों की बुवाई तेजी से चल रही है सभी से अनुरोध है कि अपने खेतों में फसल के अनुसार संस्तुति मात्रा में ही उर्वरक का प्रयोग करें और उर्वरक बिक्री केन्द्रों से उर्वरक क्रय करने के उपरान्त कैश मेमो अवश्य ले। आज की तिथि में जनपद में यूरिया 13792.825 मै०टन, डी०ए०पी० 5280.489 मै०टन म्यूटेंट ऑफ पोटास 383 मै०टन, एन०पी०के० 4119.100 मै०टन तथा एस०एस०पी० 6334.925 मै०टन उपलब्ध है। जनपद में यूरिया और फास्फेटिक उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता है। किसान भाई अपनी आवश्यकता के अनुसार ही उर्वरक क्रय करें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *