आयकर विभाग ने दो बड़ी फर्मों पर कसा कड़ा शिकंजा, बड़े खुलासे के संकेत

सोनभद्र: आयकर विभाग ने जिले की सत्ता और ठेकों के गलियारों में हलचल मचा दी है। विंध्याचल मंडल के आयकर निरीक्षक के निर्देश जिला पंचायत और पीडब्ल्यूडी खंड–2 में काम कर रही दो प्रमुख फर्मों के वित्तीय रिकॉर्ड की छानबीन शुरू कर दी गयी है। एक मामला वर्ष 2020–21 का है और दूसरा वर्ष 2023–24 का — दोनों मामलों में टैक्स चूक व छुपे हुए लेन-देन की गहरी आशंका जतायी जा रही है।

पहचान में आया नाम — पहला मामला हैंडपंप अनुबंध से जुड़ी रुक्मणि बोरवेल से संबंधित है। विभाग ने फर्म द्वारा प्रस्तुत किए गए भुगतान व दस्तावेजी साक्ष्यों को खाने-पीने की तरह पलट कर देखा तो कई अनियमितताएँ उभर कर सामने आईं। अनुमान है कि हैंडपंप अनुबंधों के भुगतान, बिलिंग और टैक्स फाइलिंग में तालमेल नहीं बैठा और कुछ प्रविष्टियाँ छुपाई गयीं  इसीलिए आयकर टीम ने पूरी फाइलों की बारीक पड़ताल शुरू कर दी है।

दूसरा नाम है — पीडब्ल्यूडी खंड–2 में ठेका हासिल करने वाली राकेश पांडेय की फर्म, जिस पर वर्ष 2023–24 के दौरान टैक्स चोरी का संदेह है। यहाँ भी ठेकों, भुगतान का समय-क्रम, सब-कॉन्ट्रैक्टिंग और रिटर्न दाखिलगी के बीच बेमेल को लेकर टीम सख़्ती से दस्तावेज मांग रही है।आयकर टीम का फ़ोकस सीधे उन पेमेंट-चेन और रिटर्न-फाइलिंग पर है जहाँ प्रोजेक्ट भुगतान, ठेके और टैक्स रिटर्न के बीच तालमेल टूटता पाया गया है। दोनों ही मामलों में विभाग ने संबंधित विभागों जिला पंचायत तथा पीडब्ल्यूडी खंड–2  से मूल रिकॉर्ड, भुगतान वाउचर, बैंक स्टेटमेंट, ठेका-पत्र, उपठेका के बिल तथा कर-फाइलिंग के प्रिंट-आउट तलब किए हैं।स्थानीय सूत्रों के अनुसार प्रारम्भिक जांच में कई ऐसे तत्व मिले हैं जो साधारण विमर्श से परे हैं; विभाग अब लेन देन की ट्रांसएक्शन-ट्रेल पर विशेष ध्यान दे रहा है और बैंक के साथ समन्वय में गहरे ऑडिट की योजना भी बन रही है। अधिकारियों का कहना है कि छानबीन का दायरा बढ़ सकता है और आवश्यकता पड़ी तो और भी पक्षों के दस्तावेज़ मंगाए जा सकते हैं।यह कार्रवाई न सिर्फ़ संबंधित फर्मों के लिए चिन्हतु है बल्कि जिले में सार्वजनिक ठेका-प्रक्रिया और पारदर्शिता पर भी प्रश्न उठा रही है। राजस्व विभाग की यह सख्त पहल यह संदेश देती है कि सरकार अब बड़े पैमाने पर चल रहे छिपे हुए ऑपरेशनों पर भी नजर बनाए रखने को तैयार है।फिलहाल जांच जारी है और आयकर विभाग की टीम से जुड़े सतीश, सब-इंस्पेक्टर, विंध्याचल मंडल ने बताया है कि जांच के आधार पर अगले दिनों में और खुलासे हो सकते हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *