इस पहल से स्थानीय समुदाय का गोरबी बाजार व एनएच तक की पहुँच होगी बेहद आसान
सोनभद्र, सिंगरौली। सिंगरौली परिक्षेत्र को विकास की एक और सौगात देते हुए भविष्योन्मुखी दृष्टिकोण के साथ एनसीएल अब गोरबी क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-39) पर स्लिप रोड के साथ फ़्लाइओवर बनवा रही है। 104 करोड़ रुपये की लागत से चल रही एनसीएल की इस महत्वाकांक्षी परियोजना में फ्लाईओवर निर्माण के साथ स्लिप रोड, एप्रोच रोड, अंडरपास जैसी अनुषांगिक संरचनाएं शामिल हैं। इस पहल के तहत एनसीएल के ब्लॉक-बी परियोजना को जाने वाली रेलवे लाइन के ऊपर स्लिप रोड सहित एलीवेटेड रोड बनाया जा रहा है जो बरगवां की तरफ से आने वाले एनएच-39 पर सोलंग मोड़ के पास से शुरू होकर महदेईया रेलवे क्रॉसिंग पर समाप्त हो रहा है। यदि स्लिप रोड के साथ एप्रोच रोड की भी लंबाई जोड़ दिया जाए तो एनसीएल द्वारा निर्मित कराए जाने वाली इस सड़क की कुल लंबाई लगभग 2.5 किलोमीटर है।
इस फ्लाईओवर में दोनों ओर स्लिप रोड बनाए जा रहे हैं, जो गोरबी बाजार, नौढ़िया, सोलंग, महदेईया, फुलझर, लोटान, पढ़री, ठुरुआ, पिपरा आदि जाने वाले यात्रियों को सीधे राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने में सहायक होंगे व यात्रा को आसान व सुविधाजनक बनाएँगे।
इस पहल के माध्यम से कोयला वाहनों को बिना गोरबी बाजार में जाए सीधे एनएच पर पहुँचने की सुविधा मिलेगी जिससे गोरबी बाजार में यातायात सुगम होगा तथा स्थानीय जनमानस को जाम की समस्या से निजात मिलेगी। इस कार्य को राष्ट्रीय राजमार्ग-39 की नोडल एजेंसी एमपीआरडीसी द्वारा क्रियान्वित किया जा रहा है।
गौरतलब है कि निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग के बन जाने के बाद स्थानीय जनमानस को 2-3 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय कर एनएच पर पहुँचना होता, लेकिन एनसीएल की इस पहल से एनएच के दोनों तरफ़ के स्थानीय रहवासियों की गोरबी बाजार और एनएच की पहुँच बेहद आसान हो जाएगी। उल्लेखनीय है कि एनसीएल सिंगरौली परिक्षेत्र के सड़कों के विकास के लिए सदैव तत्पर है। इसी दिशा में एनसीएल ने पृथक कोल परिवहन की व्यवस्था के साथ 5-लेन एक्सप्रेस-वे, दुधिचुआ से शक्तिनगर 4-लेन का निर्माण किया है। साथ ही निगाही से जयंत व जयंत से 5-लेन एक्सप्रेस-वे तक की सड़क का सुदृढ़ीकरण किया है। मोरवा क्षेत्र में कांटा मोड़ से सर्किट हाउस तक उच्च गुणवत्ता वाला 4-लेन सीसी रोड का निर्माण प्रक्रियाधीन है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
