चंदौली। मानव विकास एवं कल्याण संस्था द्वारा संचालित एमडी नरसिंग और पैरामेडिकल कॉलेज सकलडीहा रोड चंदौली के विशाल सभागार में नरसिंग एवं फार्मेसी कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा फ्रेशर एवं फेयरवेल कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के तेल चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण से किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी चंदौली राजेश कुमार ने छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि नर्सिंग एवं फार्मेसी क्षेत्र सेवा का क्षेत्र है चिकित्सक तो दवा की पर्ची लिख देता है शेष कार्य तो आपको करना है रोगियों में प्रेम और विश्वास पैदा करिए आधा रोग आप खुद दूर कर देंगे सेवा मानकर कार्य करेंगे कभी असफल नहीं होंगे एक दायरे में रहकर असंतोष पैदा करिए सीखने का कोई उम्र नहीं होता है संतोष कर लेंगे तो उतने पर टीके रह जाएंगे अपने विद्यालय के सीखे हुए शिक्षा की महक दूसरों में फैलाइए हमेशा सफल रहेंगे विशिष्ट अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन दिगंबर कुशवाहा ने अपने संबोधन में कहा कि मेडिकल लाइन वह पुलिस क्षेत्र में कोई अंतर नहीं है जैसे हॉस्पिटल में कोई रोगी बताकर नहीं आता है वैसे ही पुलिस के पास भी फरियादी बताकर नहीं आता है दोनों का कार्य सेवा करना है रोगी के प्रति आपका व्यवहार व प्रेम दवा का कार्य करता है रोगी में विश्वास जगाना बहुत जरूरी है जिन छात्र व छात्राओं की विदाई हो रही है वह जिस हॉस्पिटल में भी जाएं रोगियों की सेवा करें निश्चित रूप से सफल रहेंगे।

विशिष्ट अतिथि क्षेत्राधिकार सदर देवेंद्र कुमार ने कहा कि छात्र-छात्राओं को सेवा परमो धर्म की तर्ज पर कार्य करना चाहिए । नर्सिंग क्षेत्र को आपने चुना है वह सेवा का क्षेत्र है रोगी की सेवा ईश्वर की पूजा मानकर करेंगे निश्चित रूप से सफल रहेंगे आपका कार्य रोगी के मन में विश्वास पैदा करना है आप निश्चित रूप से सफल रहेंगे। रोगी का आधा रोग तो अपने आप प्रेम और व्यवहार के द्वारा आप खुद दूर कर देंगे आप सभी छात्र-छात्राएं अपने जीवन में सफलता हासिल करें हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं आए हुए अतिथियों एवं छात्र-छात्राओं का आभार ज्ञापन करते हुए संस्था के अध्यक्ष डॉ बृजेश कुमार वर्मा ने कहा कि जितना कुछ आप लोग कॉलेज से सीखे हैं उसकी महक बाहर बिखरते रहिए कभी भी आप छात्र-छात्राओं को हमारी जरूरत पड़ती है तो हमारा दरवाजा आपके लिए हमेशा खुला रहेगा। हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं परमपिता परमेश्वर से ही कामना है कि आप अपने जीवन में निरंतर सफल हो और आगे बढ़ते रहें कॉलेज की छात्र-छात्राओं का द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम बहुत ही मनमोहक एवं आकर्षण का केंद्र रहा अध्यक्षता पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष सर्वेश कुशवाहा ने किया एवं संचालन कॉलेज की छात्र एवं छात्राओं द्वारा किया गया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से फेकन प्रसाद,राम भजन,बृजमोहन मौर्य, सुरेंद्र मौर्य,ओमप्रकाश बृजेश,राम आशीष,विजय, आनंद जय सिंह,अर्जुन आर्य शिवकुमार,यमन सिंह,अजीत सिंह,अमित कुमार,धर्मेंद्र सिंह यासमीन सुशील,रोहित,शिवम ,प्रीति,सोनम,खुशबू,आरती,प्रतिमा सरकार विनीता,दिलीप,रिंकू,अभिषेक, संतोष,बृजेश,अनुष्का,निधि, दिव्या,लक्ष्मी आदि बहुतायत लोग उपस्थित रहे व कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
