जनपद में तियरी सहित 23 नयी सहकारी समितियां की गयी गठित
शहाबगंज। नवगठित बी पैक्स तियरी पर राजकीय धान क्रय केंद्र का उद्घाटन छत्रबली सिंह पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व काशीनाथ सिंह जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी द्वारा किया गया।कार्यक्रम में उपस्थित श्रीप्रकाश उपाध्याय,सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता जनपद चंदौली ने बताया कि पूरे जनपद में 23 नई सहकारी समितियां गठित की गई है।

जिनके माध्यम से कृषकों को सहकारिता विभाग की योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।मुख्यअतिथि छत्रबली सिंह ने विकसित भारत बनाने में सहकारी समितियों की महत्ता पर प्रकाश डाला।कार्यकम का संचालन सुनील राज पाल सहायक विकास अधिकारी( सहकारिता) ने किया।कार्यक्रम में धर्मेंद्र सिंह अपर जिला सहकारी अधिकारी , विनय कुमार सिंह क्रय केंद्र प्रभारी भोला प्रसाद यादव सचिव इलिया,राकेश सिंह सचिव उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता बीपैक्स तियरी के अध्यक्ष अरविंद सिंह ने की।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
