भारत के संविधान शिल्पी बाबा साहब का महापरिनिर्वाण दिवस हमारे लिए प्रेरणा दिवस : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने भारतरत्न बोधिसत्व बाबा साहब डॉ0 भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर आयोजित विशेष श्रद्धांजलि सभा में उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए

मुख्यमंत्री ने तथागत बुद्ध की प्रतिमा तथा डॉ0 भीमराव आंबेडकर के अस्थि कलश पर पुष्पांजलि अर्पित की

डबल इंजन सरकार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अति पिछड़ी जाति के गरीबों तथा वंचितों को चिन्हित कर सभी सुविधाओं से सम्पन्न बनाने का कार्य कर रही

मुख्यमंत्री ने हजरतगंज स्थित भारतरत्न बोधिसत्व बाबा साहब डॉ0 भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाबा साहब डॉ0 भीमराव आंबेडकर की स्मृतियों को नमन करते हुए कहा कि बाबा साहब का जीवन-दर्शन हमें नई प्रेरणा प्रदान करता है। उनका महापरिनिर्वाण दिवस हमारे लिए प्रेरणा दिवस है। बाबा साहब डॉ0 भीमराव आंबेडकर ने फर्श से अर्श तक की दूरी अर्थात जमीन से आसमान की ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए जिन चुनौतियों तथा कठिनाइयों का सामना करते हुए परिश्रम किया, उसके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का दिवस है। उन्होंने सामाजिक भेदभाव की रूढ़िगत विषमताओं से जकड़े हुए समाज से उभर कर कोटि-कोटि वंचितों, दलितों और अति पिछड़ों को सम्मानजनक जीवन देने के लिए नया अवसर उपलब्ध कराया।

मुख्यमंत्री भारतरत्न बोधिसत्व बाबा साहब डॉ0 भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर आज यहां भारतरत्न बोधिसत्व बाबा साहेब डॉ0 भीमराव आंबेडकर महासभा परिसर में आयोजित विशेष श्रद्धांजलि सभा में उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर रहे थे। उन्होंने बाबा साहेब डॉ0 भीमराव आंबेडकर महासभा परिसर में स्थापित तथागत बुद्ध की प्रतिमा तथा डॉ0 भीमराव आंबेडकर के अस्थि कलश पर पुष्पांजलि भी अर्पित की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा साहब डॉ0 भीमराव आंबेडकर की शिक्षाओं से प्रेरित होकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में आज अनेक अभियान चलाये जा रहे हैं। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में नया भारत अपने महापुरुषों पर गौरव की अनुभूति करता है तथा उन्हें सम्मान देता है। पंचतीर्थ का निर्माण और अनुसूचित जाति, जनजाति व पिछड़े वर्ग के छात्रों को मिलने वाली स्कॉलरशिप एवं अन्य सुविधाएं उसी क्रम का हिस्सा है। भारत के संविधान शिल्पी के रूप में बाबा साहब डॉ0 भीमराव आंबेडकर ने अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करते समय प्रस्तावना में तीन महत्वपूर्ण शब्द न्याय, समता और बन्धुता रखे थे। न्याय, समता और बन्धुता पर आधारित प्रधानमंत्री के ‘सबका साथ, सबका विकास’ के भाव से समस्त योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव प्रत्येक गरीब, वंचित, दलित, पिछड़े, महिला तथा युवा को प्राप्त हो रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने कॉरपोरेशन का गठन किया है। अगले एक या दो महीनों में सुनिश्चित किया जाएगा कि प्रत्येक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, सफाई कर्मचारी तथा संविदा कर्मचारी को न्यूनतम मानदेय की गारण्टी मिले। जीरो पॉवर्टी का अभियान इसी का हिस्सा है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अति पिछड़ी जाति के गरीबों तथा वंचितों को चिन्हित करने का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। उन्हें पेंशन, राशन तथा अन्य सुविधाओं का लाभ उपलब्ध कराया जा रहा है। जिसके पास आवास नहीं है, उसे आवास की सुविधा तथा जिसके पास आयुष्मान कार्ड नहीं है, उसे आयुष्मान कार्ड बनवाकर 05 लाख रुपये तक के इलाज की सुविधा का लाभ उपलब्ध करवाया जाएगा। कोई गरीब तथा वंचित अभाव ग्रस्त नहीं रहेगा। डबल इंजन सरकार उन्हें सभी प्रकार की सुविधाओं से सम्पन्न बनाने का कार्य कर रही है। कार्यक्रम को उप मुख्यमंत्री द्वय केशव प्रसाद मौर्य एवं ब्रजेश पाठक, समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण, विधान परिषद सदस्य डॉ0 लाल जी प्रसाद निर्मल ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, लखनऊ की महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *