सीटीई में तमिल शिक्षक दल ने साझा किया तमिल भाषा की विशेषताओं तथा सिखाने के तरीकों पर अपना अनुभव

वाराणसी। कॉलेज ऑफ टीचर एजुकेशन (सी0 टी0 ई0), वाराणसी में काशी तमिल samangam कार्यक्रम के अंतर्गत वाराणसी आए हुए शिक्षकों के समूह द्वारा संस्थान में तमिल भाषा की विशेषताओं तथा सिखाने के तरीकों पर अपने अनुभव साझा किए। तमिल शिक्षकों के समूह में इंदुमती एस, संध्या के,कविता जे, मुरलीधरन एस,मिथुनाचमई ए आर ,मुकुंदन तथा गोविंदराज टी सम्मिलित थे।

ये सभी शिक्षक दक्षिण भारतीय हिंदी प्रचार समिति के सदस्य हैं। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 श्रद्धा पाण्डेय एवं श्रीमती निधि द्वारा किया गया।  इस अवसर पर मुख्य अतिथि वाराणसी के एडीजे  आलोक अग्निहोत्री उपस्थित थे। उनके द्वारा अपने वक्तव्य में भाषा एवं राष्ट्रवाद  पर प्रकाश डालते हुए भ्रमण दल के तमिल शिक्षकों के प्रयास की सराहना की गई।

भ्रमण दल के सदस्यों द्वारा संस्थान द्वारा किए कार्यों की डॉक्यूमेंट्री तथा डीएलएड प्रशिक्षुओं द्वारा लगाई गई विभिन्न विषयों की  टी0एल0एम0 प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। मुख्य अतिथि एवं तमिल शिक्षकों का  स्मृति चिन्ह देकर स्वागत संस्थान के प्राचार्य अखिलेश पांडेय द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ0 ऋचा जोशी, रीडर द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ0 मनीष यादव, राजेश, श्रीमती सुनीता, अरुण, श्रीमती नीलू तथा श्रीमती स्मृति द्वारा भी शैक्षिक संवाद किया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *