राँची। नए लेबर कोड्स के व्यापक प्रसार और संगठन में उनके प्रभावी क्रियान्वयन के उद्देश्य से सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड द्वारा 21 नवंबर 2025 से लागू नए लेबर कोड्स पर 2-दिवसीय जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम 3 दिसंबर को एमटीसी, एचआरडी में प्रारंभ और 4 दिसंबर 2025 तक जारी रहेगा। सत्र का शुभारंभ महाप्रबंधक (एचआरडी) एम.एफ. हक़ के स्वागत भाषण से हुआ। उन्होंने मुख्य वक्ता डॉ. ओंकार शर्मा, निदेशक (मानव संसाधन) हर्ष नाथ मिश्र तथा सभी प्रतिभागियों का अभिनंदन किया और कार्यक्रम की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए सफल आयोजन की शुभकामनाएँ दीं।
समारोह को संबोधित करते हुए एच.एन. मिश्र, निदेशक (एचआर) ने कहा कि नए लेबर कोड्स देश की श्रम व्यवस्था को आधुनिक, पारदर्शी और कर्मचारी–हितैषी बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम साबित होंगे।उन्होंने डॉ. शर्मा के योगदान की सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया और कहा कि श्रम संहिताओं की ड्राफ्ट समिति में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है, जिससे कर्मियों को प्रावधानों को प्रामाणिक स्रोत से समझने का अवसर मिलेगा । मुख्य सत्र में डॉ. ओंकार शर्मा ने चारों श्रम संहिताओं को सरल समाचार शैली में, व्यावहारिक उदाहरणों और आसान भाषा में समझाया, ताकि कर्मी उनके कानूनी और प्रक्रियागत पक्ष को सहजता से आत्मसात कर सकें। उनका व्याख्यान संवादात्मक, तथ्य-प्रधान और रोचक रहा, जिसमें प्रतिभागियों नें सराहा ।
कार्यक्रम में कुल 120 प्रतिभागियों की उपस्थिति रही, जिनमें मुख्यालय के महाप्रबंधक एवं विभागाध्यक्ष, सभी एसओ (एचआर), क्षेत्रों एवं मुख्यालय के मानव संसाधन अधिकारी शामिल रहे। प्रतिभागियों ने सत्र को ज्ञानवर्धक और कार्य-प्रणाली में तात्कालिक उपयोग के लिए महत्वपूर्ण बताया। प्रशिक्षण के बाद वे नए श्रम कानूनों की भावना और अनुपालन प्रक्रिया को बेहतर तरीके से लागू कर पाएंगे। कार्यक्रम के पहले दिन का समापन प्रश्नोत्तर और अनुभव साझा सत्र के साथ हुआ, जहां अधिकारियों ने वक्ता की सरल, तर्कसंगत और व्यावहारिक प्रस्तुति की मुक्त कंठ से सराहना की। सीसीएल द्वारा आगे भी इस प्रकार के जागरूकता एवं क्षमता संवर्धन कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे, ताकि सभी अधिकारी और कर्मचारी बदलते श्रम ढांचे के साथ तालमेल रखते हुए बेहतर कार्य संस्कृति सुनिश्चित कर सकें।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
