औरैया। मुख्य अतिथि गौतम देव, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तरी क्षेत्र मुख्यालय) द्वारा श्रीमती बिपाशा देव, अध्यक्षा, उत्तरा क्लब की उपस्थिति में 29 नवम्बर 2025 को एनटीपीसी औरैया के परियोजना प्रभावित गाँवों के चार दिव्यांग लाभार्थियों को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल प्रदान की गई। यह कार्यक्रम अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया।
यह वितरण परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी औरैया, शुभाशीष गुहा तथा जागृति महिला मंडल की अध्यक्षा, श्रीमती मंजरी गुहा की गरिमामयी उपस्थिति में, एनटीपीसी औरैया की CSR पहल के अंतर्गत संपन्न हुआ। यह पहल दिव्यांग व्यक्तियों की गतिशीलता बढ़ाने एवं उनके जीवन स्तर में सुधार लाने के प्रति एनटीपीसी की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
