अहरौरा, मिर्जापुर / स्थानीय थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्ति नगर मार्ग पर बुधवार को दोपहर में घाटमपुर तिराहे के पास तेज रफ्तार टेलर ने मारुति वैन में टक्कर मार दिया जिससे कार चालक 42 वर्षीय सुनील कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार बुधवार को दोपहर में वाराणसी से सोनभद्र जा रही तेज रफ्तार मारुति वैन कार को घाटमपुर गांव के पास अलहुआ पहाड़ी की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ट्रेलर ने वाराणसी से सोनभद्र की तरफ जा रही मारुति बैन में धक्का मार दिया जिससे वैन चालक अदलहाट थाना क्षेत्र के बड़ भुईली निवासी 42 वर्षीय सुनील कुमार पुत्र स्व अवधेश गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों के सूचना पर मौके पर पहुंची एंबुलेंस 108 के ईएमटी शैलेन्द्र यादव एवं पायलट उमेश शर्मा ने घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौरा लाया जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर ईलाज कराने के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक सदानंद सिंह ने बताया की ट्रेलर ने मारुति वैन कार को धक्का मारकर भाग गया है जिसकी तलाश की जा रही है वही मारुति वैन कार चालक गंभीर रूप से घायल हैं ।
क्षतिग्रस्त कार को थाने भेजा गया है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
