वेकोलि एवं कोल इंडिया स्थापना दिवस समारोह सम्पन्न

नागपुर। वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) एवं कोल इंडिया लिमिटेड के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में  26 नवंबर 2025 को भव्य एवं गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कोयला मंत्रालय की अपर सचिव सुश्री रूपिंदर बरार तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में कोयला मंत्रालय के अपर सचिव एवं कोल इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष  सनोज कुमार झा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम में सहभागी हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता वेकोलि के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक जे. पी. द्विवेदी ने की । कार्यक्रम में निदेशक (वित्त)  बिक्रम घोष, निदेशक तकनीकी (संचालन/परियोजना एवं योजना)  आनंदजी प्रसाद, निदेशक (मानव संसाधन) डॉ. हेमंत शरद पांडे,  मुख्य सतर्कता अधिकारी  अजय मधुकर म्हेत्रे तथा संचालन समिति के सदस्य  शिव कुमार यादव,  शरद धांडे,  आशीष मूर्ती एवं  मनोज आड़े (प्रतिनिधि सदस्य) अतिथि के रूप में प्रमुखता से मंच पर उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशक (मानव संसाधन) डॉ. हेमंत शरद पांडे द्वारा स्वागत उद्बोधन से हुआ। उन्होंने वेकोलि की आधी सदी की विकास यात्रा, उपलब्धियों और देश की ऊर्जा सुरक्षा में उसके योगदान को रेखांकित करते हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। उपरांत संचालन समिति के सदस्य श्री शिव कुमार यादव ने अपने संबोधन में अवसर विशेष की शुभकामनाएं दी।

NTPC

इसके उपरांत मुख्य अतिथि सीएमडी  जे. पी. द्विवेदी ने अपने विस्तृत एवं प्रेरणादायी वक्तव्य में वेकोलि की 50 वर्षों की उत्कृष्ट कार्य-परंपरा, संगठन की निरंतर प्रगति, गुणवत्ता एवं सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता, तथा भावी चुनौतियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि वेकोलि ने बीते वर्षों में न केवल उत्पादन लक्ष्यों को साधा है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण, सामुदायिक विकास, तकनीकी उन्नयन और कर्मचारियों के कल्याण को भी सर्वोपरि रखा है। श्री द्विवेदी ने आने वाले समय में सतत विकास, कोयला उत्पादन में दक्षता वृद्धि, डिजिटल परिवर्तन, सुरक्षा-उन्मुख कार्यसंस्कृति और नवीकरणीय पहलों को वेकोलि की प्राथमिकताओं के रूप में रेखांकित किया। उन्होंने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं यूनियन प्रतिनिधियों का आह्वान किया कि वे वेकोलि को नए आयामों तक पहुँचाने के लिए इसी टीम भावना और समर्पण के साथ कार्य करते रहें।

इसके उपरांत अपर सचिव, कोयला मंत्रालय एवं कोल इंडिया के अध्यक्ष  सनोज कुमार झा ने अपने ऑनलाइन संबोधन में कहा कि वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड देश की कोयला आवश्यकताओं को पूर्ण करने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।  झा ने उत्पादन, ऑफ-टेक, पर्यावरण-अनुकूल खनन, श्रमिक कल्याण तथा डिजिटल नवाचार के क्षेत्र में वेकोलि की उपलब्धियों की प्रशंसा करते हुए इस वर्ष के कोयला उत्पादन, प्रेषण तथा ओबी निष्कासन का टारगेट पूर्ण करने के लिए अपनी शुभकामनाएँ दी।

इसके बाद ऑनलाइन माध्यम से संबोधित करते हुए सुश्री रूपिंदर बरार, अपर सचिव, कोयला मंत्रालय, ने वेकोलि एवं कोल इंडिया के 50 वर्ष पूर्ण होने पर शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि कोयला मंत्रालय की विभिन्न सुधारवादी पहलों, नई तकनीकी का इस्तेमाल, पर्यावरण संरक्षण एवं सामाजिक दायित्व से जुड़े कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने में वेकोलि महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने सुरक्षा, पारदर्शिता, नवाचार और महिला सशक्तीकरण को भविष्य के लिए अनिवार्य बताया तथा इस दिशा में वेकोलि के प्रयासों की सराहना की। समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। साथ ही, संगठन में अपनी सेवाओं से दीर्घकालीन, प्रभावशाली एवं अमूल्य योगदान देने वाले वरिष्ठ अधिकारियों को “लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड” से सम्मानित किया गया। यह सम्मान  आनंद टेमुर्णीकर, महाप्रबंधक – मार्केटिंग एंड सेल्स,  दिनेश बिसेन, महाप्रबंधक – रिस्क्यू,  तरुण कुमार श्रीवास्तव, महाप्रबंधक (कॉरपोरेट अफेयर्स/टीएस टू सीएमडी),  अशोक प्रसाद सिंह, महाप्रबंधक (माइनिंग/प्रोडक्शन), डॉ. सत्यबादी कुमार जेना, महाप्रबंधक (वन) तथा  मोहन भाटिया, मुख्य प्रबंधक (वित्त) को प्रदान किया गया। कार्यक्रम में  मनोज कुमार, पूर्व अध्यक्ष–सह–प्रबंध निदेशक (सीएमडी), डब्ल्यूसीएल,  ओम प्रकाश, पूर्व अध्यक्ष–सह–प्रबंध निदेशक (सीएमडी), एसईसीएल,  एस. एन. कटियार, पूर्व निदेशक (तकनीकी), बीसीसीएल,  के. के. सरन, पूर्व निदेशक (तकनीकी), डब्ल्यूसीएल,  टी. एन. झा, पूर्व निदेशक (तकनीकी), डब्ल्यूसीएल,  आर. पी. शुक्ला, पूर्व निदेशक (वित्त), डब्ल्यूसीएल,  ए. आर. कोमावार, पूर्व निदेशक (वित्त), एसईसीएल,  श्रीनिवासन, पूर्व निदेशक (वित्त), एसईसीएल,  एन. पी. भाटी , पूर्व निदेशक (तकनीकी), एसईसीएल तथा श्रीमती इरावती दानी, पूर्व निदेशक (वित्त), डब्ल्यूसीएल विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान वेकोलि के अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *