वाराणसी। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी द्वारा गुरुवार को “प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना” के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता के उद्देश्य से विभिन्न कर्मचारी यूनियनों के पदाधिकारियों का एक जागरूकता सम्मेलन आयोजित किया गया।

सम्मेलन में विभिन्न संगठनों—BMS से विश्वेश्वर राय, प्रमिल पांडेय, सुबोध कुमार, INTUC से सतीश दीक्षित, AITUC से अजय मुखर्जी तथा CITU से देवाशीष भट्टाचार्य सहित कई पदाधिकारी शामिल हुए।क्षेत्रीय आयुक्त नीरज श्रीवास्तव ने योजना के प्रमुख बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने विशेष रूप से निम्न बिंदुओं पर प्रकाश डाला—प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना के उद्देश्यों का विस्तृत विवरण पात्रता मानदण्ड एवं लाभार्थियों को मिलने वाले लाभ आवेदन की प्रक्रिया एवं आवश्यक दस्तावेज रोजगार सृजन में योजना की भूमिका कर्मचारी संगठनों/यूनियनों की भागीदारी एवं दायित्वसम्मेलन में उपस्थित पदाधिकारियों ने कर्मचारियों व आम नागरिकों के बीच योजना के प्रभावी प्रचार-प्रसार हेतु अपने सुझाव दिए और इसे व्यापक स्तर पर पहुंचाने का आश्वासन भी प्रदान किया।कार्यक्रम का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों तक योजना की उपयोगिता और उसके लाभों की जानकारी पहुंचाना तथा रोजगार सृजन के प्रयासों को मजबूती प्रदान करना रहा।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
