जे सी बी मशीन से 300 मीटर सुरक्षा खाई भी खोदवाया गया।

नौगढ़। नौगढ वन रेंज के देवरी कला गांव के समीप पण्डी कंपार्टमेंट नंबर 14 व लेड़हा गांव के समीप पण्डी कंपार्टमेंट नंबर 15 में आरक्षित वन भूमि पर अवैध कब्जों के खिलाफ वन विभाग ने सोमवार को बेदखली की कार्रवाई करके अवैध रूप से लगाई गई 21 मड़ईयो को ध्वस्त कराकर बेदखली की कार्रवाई किया है। वहीं अवमुक्त कराई गई 300 मीटर वन भूमि में जे सी बी मशीन से सुरक्षा खाई भी खोदवाया गया है। नायब तहसीलदार प्रभुनाथ यादव के नेतृत्व में नौगढ़ थाने की पुलिस की मौजूदगी में वन विभाग की टीम ने पण्डी कंपार्टमेंट नंबर 14 में बेदखली की कार्रवाई किया है।
क्षेत्रीय वन अधिकारी संजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आरक्षित वन भूमि में अवैध रूप से मड़ई लगाकर कब्जा दखल करने का मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मंगलवार को बेदखली की कार्रवाई किया गया है। वही क्षेत्रीय वन अधिकारी संजय कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने लेड़हा गांव के समीप पण्डी कंपार्टमेंट नंबर 15 में भी अभियान चलाया। यहां अवैध रूप से बनाई गई 06 मड़इयों को ध्वस्त कर दिया गया। अवैध कब्जेदारों से खाली कराई गई भूमि में तत्काल करीब 300 मीटर लंबाई में जेसीबी मशीन से सुरक्षा खाई खोदवाया गया है। रेंजर ने बताया कि आरक्षित वन भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने के लिए अभियान जारी रहेगा। इस दौरान काफी संख्या में वनकर्मी मौजूद रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
