इफको घियानगर फूलपुर में 79 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया

प्रयागराज/ इफको घियानगर फूलपुर में 79 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (इकाई प्रमुख) संजय कुदेशिया एवं विशिष्ट अतिथि विनीता कुदेशिया रहे। वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक ने ध्वजारोहण किया एवं राष्ट्रगान गाया गया। न्यू जेन सुरक्षा गार्ड, एस.आई.एस सुरक्षा गार्ड, केन्द्रीय विद्यालय स्कॉउट-गाइड के बच्चों ने मार्च पास्ट में हिस्सा लिया तथा मुख्य अतिथि को सलामी दी गई। वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (इकाई प्रमुख) संजय कुदेशिया ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस देश के सैनिकों के शौर्य एवं बलिदानों को याद एवं नमन करने का दिन है। उन्होंने कहा कि प्रबंध निदेश के.जे. पटेल दृढ़ निश्चय व दूरदर्शी सोच वाले व्यक्ति है,  डॉ यू.एस.अवस्थी से जो उन्हे विरासत में मिला उसको वह आगे ले जा रहे है। उन्होंने कहा कि इफको चेयरमैन दिलीप संघानी भारत में निर्मित वस्तुओं (स्वदेशी निर्माण वस्तुओं) के उपभोग एवं उपयोग को प्राथमिकता देते है। उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ कृषि है क्योंकि हमारे सकल घरेलु उत्पाद में कृषि का योगदान 19 प्रतिशत तथा यह कृषि क्षेत्र  50 प्रतिशत आबादी के रोजगार का साधन है। उन्होंने कहा कि नैनो उर्वरक मृदा की गुणवत्ता को बनाये रखने में सहायक है। नैनो उर्वरक कम लागत में अधिक उत्पाद तथा खाद्यन उत्पादन के वृद्धि में सहायक है। इससे केन्द्र सरकार की सब्सिडी बचेगी,जिसका उपयोग सरकार किसान हितों की अन्य योजनाओं में खर्च कर सकती है। उन्होंने महिला चेतना क्लब के समाजोत्थान कार्य तथा इफको कोर्डेट द्वारा किसान हित में कार्य करने की सराहना की। उन्होंने कहा कि इफको द्वारा समन्वित ग्रामीण विकास कार्यक्रम के तहत ग्रामीण बच्चों के शिक्षण कक्ष निर्माण व शौचालय निर्माण में सहायता, पेयजल हेतु स्थानीय ग्रामीण अंचल में हैंडपंप की व्यवस्था करना सराहनीय कार्य है।केन्द्रीय विद्यालय एवं ओम बाल विद्या मंदिर के बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सुझाव योजना के तहत विजेता कर्मचारियों, मेधावी छात्र-छात्राएं एवं स्थानीय ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन शरद अग्निहोत्री ने किया। इस दौरान कार्यकारी निदेशक तकनीकी संजय वैश्य, वरिष्ठ महाप्रबंधक संजय भंडारी, महाप्रबंधक अनीता मिश्रा, संयुक्त महाप्रबंधक क्रमशः रत्नेश कुमार, एस.के.सिंह, संदीप गोयल, विभागाध्यक्ष मानव संसाधन शम्भू शेखर, इफको ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग तिवारी व महामंत्री स्वयम् प्रकाश, इफको इम्प्लाइज संघ के अध्यक्ष पंकज पाण्डेय व महामंत्री विजय कुमार यादव तथा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *