हजारीबाग। एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड की पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना में 79वां स्वतंत्रता दिवस सीकरी स्थित प्रशासनिक भवन कार्यालय परिसर में उत्साहपूर्वक मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि एवं परियोजना प्रमुख सुब्रत कुमार दास ने तिरंगा फहराकर सभी कर्मचारियों, अधिकारियों और उपस्थित जनों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। ध्वजारोहण के उपरांत दास ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों द्वारा प्रस्तुत आकर्षक परेड का निरीक्षण किया और उनकी अनुशासन एवं देशभक्ति की भावना की सराहना की। कार्यक्रम में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कमांडेंट दीपक कुमार, एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारी, परियोजना के सहयोगी संगठनों के प्रतिनिधि एवं अन्य आमंत्रित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।