रायबरेली। जनपद की सीमा में सन 1970 के दशक से स्थापित, रायबरेली की जीवन रेखा जानी जाने वाली, स्वतंत्र भारत के प्रथम सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठान के गौरव से सम्मानित ” आईटीआई लिमिटेड की रायबरेली संयंत्र में 77 वें गणतंत्र दिवस का पर्व पूरे हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्रातः 08: 15 बजे संयंत्र प्रमुख एवं महाप्रबंधक – रायबरेली संयंत्र का पूरे राजकीय सम्मान एवं सुरक्षा बल दस्ते के साथ प्रशासनिक भवन स्थित प्रांगण में आगमन हुआ। उनके आगमन पर समस्त प्रबंधन मंडल के सदस्यों, श्रम समिति के सदस्यों, अधिकारी संघ के पदाधिकारियों द्वारा स्वागत और अभिनंदन किया गया। मुख्य अतिथि एच. ए. हरतीश द्वारा राष्ट्रीय ध्वज मंच पर पहुंच कर झंडा फहराया गया, तुरन्त राष्ट्रीय गान का गायन कर परेड कमांडर के नेतृत्व में मार्च पास्ट परेड की सलामी ली गई और सुरक्षा बल, अग्निशमन बल तथा 66 बटालियन यू पी एनसीसी के कैडेट्स के द्वारा संयुक्त मार्च पास्ट परेड प्रस्तुत किया गया। पूरे जोश और उत्साह के साथ सभी ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते हुए बहुत ही शानदार परेड प्रस्तुत किया।

इसके उपरांत संयंत्र प्रमुख रायबरेली संयंत्र द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर संबोधन प्रस्तुत किया गया जिसमें उन्होंने रायबरेली संयंत्र में अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के कुशल नेतृत्व में भारतनेट – चरण 3, सेना का एस्कॉन परियोजना, एसएमपीएस पावर प्लांट के भरपूर मात्रा में कार्यादेश बुक होने की बात कहीं जिसमें भारतनेट – चरण 3 के अंतर्गत पश्चिम बंगाल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, पूर्वोत्तर राज्य से पैकेज कार्यादेश होने की जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि इस परियोजना में सर्वाधिक मात्रा में ऑप्टिकल फाइबर केबल के साथ पावर प्लांट की आपूर्ति की जानी है जिसमें रायबरेली संयंत्र में इस OFC विनिर्माण के तहत पूरे संसाधन के साथ रायबरेली संयंत्र में विनिर्माण होने की सुविधा पर गर्व प्रकट करते हुए बताया कि बहुत ही सीमित जनशक्ति के साथ 24×7 कार्य करते हुए पूर्ण निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। साथ ही साथ सेना, और भारतीय रेल से भी बड़ी संख्या में सीडॉट तकनीकी आधारित दूरसंचार उपकरणों के आपूर्ति किए जाने की बात कहीं। उन्होंने यह भी बताया कि रायबरेली संयंत्र में उपलब्ध संसाधन और सीमित जनशक्ति के साथ समय से लक्ष्य को प्राप्त करना एक चुनौती है परन्तु कार्मिकों के परिश्रम, समर्पण से यह प्राप्त करना मेरे कार्यकाल की बड़ी उपलब्धि होगी। मुख्य अतिथि के भाषण के बाद 77 वें गणतंत्र दिवस पर अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक का निगमित कार्यालय से समस्त कार्मिकों हेतु प्राप्त संबोधन को अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन एवं नगर प्रशासन संजीब अरोरा ने पाठन किया । इसके उपरांत सन्यंत्र स्तर पर उत्कृष्ट कार्य हेतु संयंत्र प्रमुख द्वारा प्रशस्ति पत्रों को प्रदान किया गया और समारोह के अन्त में राजभाषा के विद्वान पुरस्कार से सम्मानित डॉक्टर संत लाल जी द्वारा देश भावना से ओत प्रोत काव्य पाठ प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर प्रबंधन मंडल के उप महाप्रबंधक किशोर कुमार, रमेश चन्द यादव, नरेंद्र कुमार शर्मा और उप प्रबंधक इकाई सतर्कता प्रमुख विष्णु दत्त मिश्रा, उप प्रबंधक – वित्त प्रमुख विनीत कुमार गुप्ता तथा कार्मिक उपस्थित थे। समारोह के समापन पर सभी के लिए धन्यवाद् ज्ञापन और पूरे कार्यक्रम का कुशलतापूर्वक संपादन संयंत्र जनसंपर्क अधिकारी एवं राजभाषा अधिकारी शिव कुमार सिंह द्वारा किया गया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
