खुर्जा , बुलंदशहर । परियोजना में 77 वें गणतंत्र दिवस समारोह को बड़े उत्साह और गर्व के साथ मनाया गया। समारोह की शुरुआत प्रातः ध्वजारोहण के साथ हुई। मुख्य अतिथि बी. के. साहू, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना) ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। इसके पश्चात राष्ट्रगान का सामूहिक गायन किया गया, जिससे सम्पूर्ण वातावरण राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत हो गया।

मुख्य अतिथि बी. के. साहू ने अपने संबोधन में सभी को गणतंत्र दिवस के साथ साथ खुर्जा परियोजना की प्रथम यूनिट की Commercial Operation Declaration (COD) के एक वर्ष पूरे होने की भी बधाई दीI अपने संबोधन में उन्होंने भारतीय संविधान के महत्व, लोकतांत्रिक मूल्यों तथा गणतंत्र की मजबूती में प्रत्येक नागरिक की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने खुर्जा परियोजना की उपलब्धियों की सराहना करते हुए सभी कर्मचारियों के समर्पण, अनुशासन एवं टीमवर्क की प्रशंसा की और भविष्य में परियोजना को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का आह्वान किया। इसके पश्चात सिपन कुमार गर्ग, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक महोदय के द्वारा कॉर्पोरेट ऑफिस, ऋषिकेश में किए गए ध्वजारोहण एवं संबोधन का लाइव प्रसारण किया गया।
उनके संभाषण के बाद स्कूली बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी प्रदर्शन किया गया, जिनमें देशभक्ति गीत, नृत्य एवं अन्य प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रमों के माध्यम से देश की एकता, अखंडता और सांस्कृतिक विविधता का सुंदर प्रदर्शन हुआ। समारोह के अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। गणतंत्र दिवस समारोह कार्यक्रम में सभी अधिकारी, कर्मचारी एवं उनके परिवारजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में दिलीप कुमार द्विवेदी, उप महाप्रबंधक, मानव संसाधन एवं प्रशासन ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
