मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के अंतर्गत 76 जोड़ो ने लिए मंगल फेरे

जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों द्वारा उपस्थित होकर वर-वधू दिया गया आर्शीवचन व उपहार

भदोही/ शासन के अति महत्वांकाक्षी योजना के अन्तर्गत मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपद के समस्त विकास खण्डो में सभी नगरीय निकायों को सम्मिलित करते हुए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत कुल 76जोड़ों की शादी सम्पन्न कराई गयी।   

शादी समारोह के दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी मीना श्रीवास्तव की देख-रेख व उपस्थिति में विकास खण्डों व निकायों में  मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्पन्न कराई। विकास खण्ड औराई में ब्लाक प्रमुख बृजमोहन मिश्रा, डीघ में त्रिस्तरीय अध्यक्ष मनोज मिश्रा, ब्लाक प्रमुख सुरियावॉ अनिता गौतम व अन्य ब्लाक प्रमुख व जिला पंचायत सदस्यों ने उपस्थित होकर आर्शीवाद देते हुए उनके सुखमय जीवन की मंगल कामना किया।

जिला समाज कल्याण अधिकारी मीना श्रीवास्वत ने बताया कि विकास खण्ड डीघ में अन्य पिछड़ा वर्ग के 01, 08अनुसूचित जाति कुल 9 जोड़ों की मुख्यमंत्री सामूहिक शादी करायी गयी। विकास खण्ड सूरियावॉ में पिछड़ा वर्ग 02 तथा अनुसूचित जाति 05, अल्पसंख्यक 01 कुल 08 जोड़ें। विकास खण्ड अभोली में अनुसूचित जाति के 06, पिछड़ा वर्ग 03 कुल 09, विकास खण्ड ज्ञानपुर में अन्य पिछड़ा वर्ग से 06, अनुसूचित जाति के 09, कुल 15 जोडें। विकास खण्ड औराई में अन्य पिछड़ा वर्ग के 07अनुसूचित जाति के 11 कुल 18जोडे। विकास खण्ड भदोही में अनुसूचित जाति के 06, व पिछड़ा वर्ग से 03 कुल 09, नगर पालिका परिषद गोपीगंज में पिछडी जाति के कुल 01, व नगर पालिका परिषद भदोही में अनुसूचित जाति 03, नगर पंचायत सुरियावा एवं खमरिया में अनुसूचित जाति के एक-एक घोसिया में 02 जोडे़ं की शादी कराई गयी। 

इस प्रकार से अन्य पिछड़ा वर्ग के 23, अनुसूचित जाति के 52, अल्पसंख्यक वर्ग के 01 जोड़ों की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के लाभार्थियों की वर्गवार जनपद में कुल 76 नव दाम्पत्य जोड़ों को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह की इस पुनीत और पावन बेला पर आशीर्वाद एवं शुभकामना देते हुए उत्तरोत्तर वृद्धि करने की कामना किया गया।   

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत शासन द्वारा एक जोड़े शादी पर रू0 51000/- व्यय करने की व्यवस्था की गयी है, जिसमें कन्या के दाम्पत्य जीवन में खुशहाली एवं गृहस्थी की स्थापना हेतु सहायता राशि रू0 35000/- मात्र कन्या के बैंक खाते में अन्तरित की जायेगी। विवाह संस्कार के लिए आवश्यक सामग्री-कुकर, गैस चुल्हा, डीनरसेट स्टील, मच्छरदानी, टार्च, बक्सा, मोबाईल सेट, बिछिया पायल, पंखा एवं कपड़े में रू0 10000/- मा़त्र का सामान प्रत्येक जोड़ों को दिया गया तथा कार्यक्रम के आयोजन हेतु भोजन, पण्डाल, फर्नीचर, पेयजल, विद्युत प्रकाश व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु रू0 6000/- मात्र निर्धारित किया गया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *