जनपद चंदौली में लगाये जाएंगे 64 लाख पौधेः अधिकारियों पर होगी संरक्षण की जिम्मेदारी – जिलाधिकारी

, *जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग की जनपदवासियों से अपील एक पौधा मां के नाम से जरूर करें रोपित, देखभाल हेतु जरूर लें शपथ*

*जनपद के सभी नागरिक वृहद वृक्षारोपण अभियान से जुड़कर जनपद चदौली को बनाए हरा-भरा*

चंदौली/ जनपद चंदौली को इस साल 64 लाख पौधरोपण का लक्ष्य मिला है। वन विभाग के नेतृत्व में संयुक्त रुप से वृक्षारोपण अभियान चलेगा। प्रदेश सरकार एवं जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग के निर्देशानुसार प्रभागीय वनाधिकारी बी. शिव शंकर ने विभागवार लक्ष्य आवंटित किया है। नर्सरी से पौधे उपलब्ध कराने के लिए वन विभाग और उद्यान विभाग के अफसरों को जिम्मेदारी दी गई। 9 जुलाई को श्री दयाशंकर मिश्र (दयालु) मा० राज्य मन्त्री, स्वतन्त्र प्रभार, आयुष खाद्य सुरक्षा एवं औषधीय प्रशासन एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारी पौधा लगाकर अभियान का शुभारंभ करेंगे।

*सभी विभागों को मिला लक्ष्य*

काशी वन्य जीव प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी बी. शिव शंकर ने बताया कि जिले में पौधरोपण के लिए सभी विभागों को लक्ष्य दिया गया है। पूरे जिले में 64 लाख से अधिक पौधे अभियान चलाकर रोपित किए जाएंगे। इसमें वन विभाग को  36 लाख 40 हजार 608, पर्यावरण विभाग को करीब 35 लाख का लक्ष्य निर्धारित है।  इसी प्रकार ग्राम्य विकास विभाग को 13 लाख 50 हजार 100 पौधे, राजस्व विभाग 11 लाख 3 हजार, पंचायती राज विभाग 13 लाख 7 हजार , नगर विकास विभाग 25700, औद्योगिक विकास विभाग 11400, लोक निर्माण विभाग 13000, रेशम विभाग 23000, कृषि विभाग 426500, उच्च शिक्षा विभाग 19400, उद्यान विभाग 166000, पुलिस विभाग 10000 सहित अन्य विभाग को भी लक्ष्य आवंटित किया गया है। वन विभाग के द्वारा एक कंट्रोल भी बनाया गया है। जहां से सभी विभागों से समन्वय स्थापित करके पौधा लगाने की प्रगति को हर दो घंटे पर शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *