चयनित 32 मोतियाबिंद मरीजों का होगा मुफ्त लेंस प्रत्यारोपण
चौबेपुर, वाराणसी/ सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट एवं वाराणसी के प्रतिष्ठित आर. जे. शंकरा आई हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन बुधवार को आशा ट्रस्ट के भन्दहां कला, कैथी केंद्र पर किया गया। शिविर में कुल 62 लोगों ने नेत्र परीक्षण कराया जिसमे से चिन्हित 32 मोतियाबिंद के मरीजों को मुफ्त ऑपरेशन, लेंस और चश्मा की सुविधा दी जायेगी। अस्पताल में आवश्यक जांच के उपरान्त बृहस्पतिवार को ऑपरेशन किया जाएगा । सभी मरीजों को वापस शुक्रवार अस्पताल की बस द्वारा वापस आशा केंद्र पर पहुंचा दिया जाएगा । नेत्र परीक्षण शिविर में आर जे अस्पताल की टीम में सामुदायिक आउटरीच टीम के राजा के नेतृत्व में नेत्र विशेषज्ञ राजित, नेत्र सहायक नीलू पाल, श्रेया, चन्दन व हरि शंकर शामिल रहे ।
आशा ट्रस्ट के समन्वयक वल्लभाचार्य पाण्डेय ने बताया कि जिला अंधता निवारण समिति, आर. जे. शंकरा आई अस्पताल और आशा ट्रस्ट के सौजन्य से ऐसे शिविर प्रत्येक माह के चौथे बुधवार को आशा ट्रस्ट केंद्र पर आयोजित किये जायेंगे जिससे क्षेत्र के सभी जरूरतमंद और गरीब लोगों को मोतियाबिंद से निजात मिल सके । इस केंद्र पर अगला शिविर 24 सितम्बर को लगेगा ।
शिविर के आयोजन में दीन दयाल सिंह, राजकुमार पटेल, ज्योति सिंह, रमेश प्रसाद, ब्रिजेश कुमार, निकिता आदि ने विशेष रूप से सहयोग किया ।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
