रांची । सीएमपीडीआई परिवार के 6 सदस्यों के सेवानिवृत्ति के अवसर पर आज संस्थान के ‘‘मयूरी हाल’’ में एक विदाई-सह-सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इनमें आर0के0 महापात्रा-महाप्रबंधक (खनन/एचआरडी), दीपक कुमार-महाप्रबंधक (एमएम), गोपाल चन्द्र विश्वास-महाप्रबंधक/निदेशक (ईएस) के तकनीकी सचिव, जितेन्द्र तिवारी-महाप्रबंधक (ईएंडटी), अरशद हुसैन-वरीय निजी सहायक एवं प्रमोद कुमार ओझा-भंडारपाल शामिल हैं।

इस मौके पर सीएमपीडीआई के निदेशक (तकनीकी/सीआरडी) शंकर नागाचारी, निदेशक (तकनीकी/ईएस) राजीव कुमार सिन्हा, निदेशक (तकनीकी/आरडीएंडटी) नृपेन्द्र नाथ एवं विशेष कार्यभार अधिकारी चौधरी शिवराज सिंह ने संयुक्त रूप से सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों को पौधा, मान-पत्र, प्रतीक चिह्न व शॉल देकर कम्पनी की ओर से सम्मानित किया और सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों के योगदान की प्रशंसा की तथा उनके उज्जवल भविष्य, उत्तम स्वास्थ्य, सुखी एवं दीघार्यु जीवन की कामना की।
इस अवसर पर यूनियन के प्रतिनिधि सरफराज अहमद, श्री प्रलय भट्टाचार्जी एवं टुकलाल तथा सीएमओएआई के प्रतिनिधि राम स्वरूप खिलेरी ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। स्वागत भाषण, मंच संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन उप प्रबंधक (राजभाषा) अभय मिश्र ने किया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
