खेल प्रतियोगिताओं से समाज में प्रेम और सौहार्द का वातावरण श्रृजित होता है – बिरेंद्र कुमार बिन्द “डाक्टर”

धानापुर, चन्दौली । आज अमर वीर इण्टर कालेज धानापुर के खेल मैदान पर जमील खान ज़िद्दी मेमोरियल फुटबाल कप राष्ट्रीय प्रतियोगिता का 55वां आयोजन हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिरेंद्र कुमार बिन्द डाक्टर जिलाध्यक्ष (समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग डायरेक्टर जन सहायता हास्पिटल) ने आयोजक समिति आज़ाद मुस्लिम रोज स्पोर्टिंग का झंडारोहण कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।

तदुपरान्त खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर गेंद को किक कर प्रतियोगिता का आगाज़ भी किया l अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि ने सर्वप्रथम धानापुर की शहीदी धरती को सलाम करते हुए कहा कि खेल और उससे जुड़ी प्रतियोगिताएं जहां स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का वातावरण सृजित करती हैं वहीँ समाज को प्रेम और सौहार्द का संदेश भी देती हैं।

विशिष्ट अतिथि- टोनी खरवार , गायक, अभिनेता विनय पांडेय सोनू, अभिनेत्री काजल सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से शाहनवाज खाँ अध्यक्ष तौहीद खाँ ,उपाध्यक्ष इबरार खाँ,सचिव सरफराज अहमद खाँ, उप सचिव अशोक मिश्रा, बाबू अली खाँ, इमरान खाँ,जफरुद्दीन मकुनी, नेसार खाँ, अबुल मोहसिन खाँ, मंसूर खाँ, सरफराज संजू, शहनावज खाँ, सुहेल खा, अमबार खां, महंगुराम, बबली,खां, मंसूर खां , रामदुलार कन्नौजिया, केशव राजभर,इबरार खाँ, गूफरान हीरो आदि उपस्थित रहे ।कमेंट्री कामरान खाँ संचालन अतिफ खाँ, जेपी रावत ने किया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
