इफको फूलपुर के अग्नि एवं सुरक्षा विभाग में 54 वां राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया गया

प्रयागराज। इफको फूलपुर के अग्नि एवं सुरक्षा विभाग में 54 वां राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया गया।। इस वर्ष का विषय सुरक्षा और स्वास्थ्य विकसित भारत के लिए आवश्यक है। मुख्य अतिथि वरिष्ठ महाप्रबंधक तकनीकी संजय वैश्य ने कहा कि सुरक्षा हमारे आदत एवं स्वभाव में आनी चाहिए। हम खुद जिम्मेदार बने की दुर्घटना को होने ही ना दें। उन्होंने सभी कर्मचारियों से कहा कि हमेशा सुरक्षा उपकरणों का इस्तेमाल करें तथा संस्था को नए कीर्तिमान बनाने में सहयोग करें। महाप्रबंधक उत्पादन संजय भंडारी ने कहा कि विकसित भारत तभी बनेगा जब हम सुरक्षित होंगे तथा भय रहित वातावरण में कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारियों को सुरक्षा नियमों का पालन करना चाहिए, खतरों की जानकारी अवश्य साझा करनी चाहिए एवं एक दूसरे की मदद करनी चाहिए। अनुभवी अधिकारी युवा कर्मचारियों को सुरक्षा नियमों के बारे में बताये तथा अपना अनुभव अवश्य साझा करें।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य और कुशल कर्मचारी विकसित भारत का निर्माण कर सकता है। संयुक्त महाप्रबंधक यूरिया पी.के. वर्मा ने कहा कि सुरक्षा सप्ताह को मनाने का उद्देश्य इसके प्रति जागरूकता बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि सभी लोग सुरक्षा प्रोटोकॉल का अवश्य पालन करें। मुख्य प्रबंधक अग्नि एवं सुरक्षा विभाग संजीव कुमार ने अग्नि एवं सुरक्षा विभाग की वार्षिक रिपोर्ट पेश की तथा बताया कि गत वर्ष संयंत्र से 12 इमरजेंसी कॉल तथा आसपास के गांव से 13 इमरजेंसी कॉल आई जिसका अग्नि एवं सुरक्षा विभाग ने निष्पादन किया। उन्होंने कहा कि साल भर में बहुत से दुर्घटनाएं होती हैं लेकिन सतर्कता एवं सुरक्षा नियमों पालन करके उन्हें रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस सुरक्षा केवल सुरक्षा के महत्व को याद रखने के लिए नहीं बल्कि यह अपने रोजमर्रा के जीवन का हिस्सा बनने के लिए है। कार्यक्रम का संचालन विकास कुमार ने किया। इस दौरान महाप्रबंधक क्रमशः ए.पी.राजेन्द्रन, पीके सिंह संयुक्त महाप्रबंधक क्रमशः अनीता मिश्रा, पी.के. पटेल, रत्नेश कुमार, अरुण कुमार, एस.के. सिंह तथा ए.के. गुप्ता, विभागाध्यक्ष मानव संसाधन शम्भू शेखर, इफको ऑफिसर एसोसिएशन के महामंत्री स्वयम् प्रकाश तथा सभी अधिकारी एवं कर्मचारी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *