बुलंदशहर। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के खुर्जा सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट ने आज एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की। परियोजना के रेलवे साइडिंग यार्ड में आज 500 वें कोयला रेक का आगमन हुआ। यह कोयला रेक अमेलिया (मध्य प्रदेश) स्थित कोयला खदान से भेजी गई है। इस अवसर पर कुमार शरद, कार्यकारी निदेशक (प्रोजेक्ट), खुर्जा एसटीपीपी ने कोयला रेक का स्वागत करते हुए कहा कि यह उपलब्धि प्रोजेक्ट की स्थिर एवं सुदृढ़ संचालन क्षमता और ईंधन आपूर्ति श्रृंखला के कुशल प्रबंधन को दर्शाती है।
थर्मल पावर प्लांट को निरंतर कोयला आपूर्ति की आवश्यकता होती है, जिससे संयंत्र का प्लांट लोड फैक्टर (PLF) बेहतर बना रहे और बिजली उत्पादन विश्वसनीय ढंग से जारी रह सके। 500वीं रेक का प्राप्त होना दर्शाता है कि संयंत्र ने सफलतापूर्वक कमीशनिंग और प्रारंभिक संचालन चरण को पार कर स्थिर एवं नियमित संचालन का स्तर प्राप्त कर लिया है।
इस अवसर पर नव-निर्मित 20-बिस्तरों वाला रेलवे साइडिंग गेस्ट हाउस का उद्घाटन भी श्री कुमार शरद द्वारा किया गया। यह गेस्ट हाउस रेलवे के लोको पायलटों और क्रू को समर्पित है, जिससे कोयला रेक की आवाजाही और साइडिंग संचालन निर्बाध रूप से सुनिश्चित हो सके। इसमें 24×7 भोजन, आवास एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। कार्यक्रम में बिनोद कुमार साहू, जीएम (ओएंडएम), राजीव मोहन दुबे, जीएम (इलेक्ट्रिकल), अनिल त्यागी, एजीएम, राकेश रतन पाठक, डीजीएम, दिलीप द्विवेदी, डीजीएम एन.के. भट्ट, एजीएम राजेश यादव, (डीजीएम) विजय सिंह बिष्ट, (डीजीएम) सहित वरिष्ठ अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
