चंदौली के जमसोती, पथरौर, हिनौत घाट, चक्रघंटा आदि ग्रामो में बीएसएनएल के 4जी टावर का हुआ उद्घाटन

राष्ट्रीय संचार अवसंरचना को एक बड़े स्वरुप को बढावा देते हुए प्रधानमंत्री ने स्वदेशी तकनीक से लगभग 37,000 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 97,500 से अधिक मोबाइल 4जी टावरों का उ‌द्घाटन किया* 

*दूरदराज और सीमावर्ती इलाकों में स्थित गाँवों को मिलेगा बेहतर कनेक्टिविटी*

चन्दौली। प्रधानमंत्री ने दूरसंचार कनेक्टिविटी के क्षेत्र में स्वदेशी तकनीक से लगभग 37,000 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 97,500 से अधिक मोबाइल 4जी टावरों का उ‌द्घाटन किया। इसमें बीएसएनएल द्वारा स्थापित 92,600 से अधिक 4जी प्रौ‌द्योगिकी साइटें शामिल हैं। डिजिटल भारत निधि के तहत 18,900 से अधिक 4जी साइटों को वित पोषित किया गया है जिससे दूरदराज के गाँवो, नक्सल तथा सीमा क्षेत्र के 26,700 से ज्यादा ग्रामो और 20 लाख के ज्यादा नए उपभोक्ताओं को फायदा होगा। ये टावर सौर ऊर्जा से संचालित हैं, जिससे ये भारत में हरित दूरसंचार साइटों का सबसे बड़ा समूह बन गए हैं और टिकाऊ बुनियादी ढांचे की दिशा में एक कदम आगे हैं।

  प्रधानमंत्री द्वारा यह उ‌द्घाटन समारोह आज ओड़िसा के झारसुगुडा में आयोजित हुआ जिसका सीधा प्रसारण 150 से ज्यादा 4जी टावर साइट्स पर किया गया। इस कार्यक्रम में 7 राज्यों उत्तर प्रदेश, आसाम, राजस्थान, बिहार, गुजरात, आंध्र प्रदेश एवं महाराष्ट्र के मुख्य मंत्री, केंद्रीय दूर संचार मंत्री  ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं कई केंद्रीय मंत्री भी विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे। लखनऊ के इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान में भी इस कार्यक्रम का आयोजन एवं सीधा प्रसारण हुआ जिसमें योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री उतर प्रदेश, पंकज चौधरी, केंद्रीय वित राज्य मंत्री, ब्रजेश पाठक, उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, राज्य सरकार के मंत्रीगण, सांसदगण, विधायकगण आदि सम्मिलित हुए। 

उ‌द्घाटित होने वाले मोबाइल टावरो में चंदौली जिले के जमसोती ग्राम स्थित बीएसएनएल का 4जी मोबाइल टावर भी है। इस गाँव में पहले किसी भी कंपनी का मोबाइल नेटवर्क नहीं था। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण बीएसएनएल के शिवपुरवा कार्यालय स्थित सभा कक्ष में भी सुबह 10 बजे से हुआ। दूर संचार मंत्रालय के निर्देशानुसार ऐसे दूरदराज एवं नक्सल प्रभावित गाँव को मोबाइल टावर के लिए चुना जाना था जहा किसी भी कम्पनी का मोबाइल टावर नहीं हो।

जिलाधिकारी ने बताया कि चंदौली, मिर्जापुर एवं सोनभद्र में कुल 128, 4 जी मोबाइल टावर बीएसएनएल की तरफ से लगाये गए है जो पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक पर आधारित है। चंदौली में नौ (9) 4जी saturation टावर एवं छः (6) LWE 4G टावर, मिर्जापुर में इकतालीस (41), 4जी saturation टावर एवं छः (6) LWE 4G टावर तथा सोनभद्र में छियासठ (66) LWE 4G टावर लगाये गए है। *चंदौली के जमसोती, पथरौर, हिनौत घाट, चक्रघंटा आदि एवं मिर्जापुर सोनभद्र के मडपा, नकटवर, चाँची कलांन, वरवारी, सिरिया, रानितली, आदि ग्रामो में बीएसएनएल के 4जी टावर लगाया गया है। प्रधानमंत्री के जमसोती में हुए विडियो कॉन्फ्रेंसिंग में चंदौली के जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग, पुलिस अधीक्षक आदित्य लांगे, बीएसएनएल वाराणसी के प्रधान महाप्रबंधक अनिल कुमार गुप्ता, उप महाप्रबंधक एम. के. सिंह, सहायक महाप्रबंधक मान सिंह पटेल और TCS की तरफ से बलवंत सिंह एवं संतोष आदि उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *