सीएमपीडीआई परिवार के 4 सेवानिवृत्त सदस्य को सम्मानित किया गया

रांची ।  सीएमपीडीआई परिवार के 4 सदस्यों के सेवानिवृत्ति के अवसर पर आज संस्थान के ‘‘कांफ्रेंस हॉल ’’ में एक विदाई-सह-सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इनमें  आर0के0 अमर-महाप्रबंधक (खनन/बीडी),  संजीव कुमार-महाप्रबंधक (वि0 एवं यां0),  तिलक मंडल-मुख्य प्रबंधक (वि0 एवं यां0) एवं  शंकर राम-सफाई कर्मचारी शामिल हैं।

इस मौके पर सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार ने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों को पौधा, मान-पत्र, प्रतीक चिह्न व शॉल देकर कम्पनी की ओर से सम्मानित किया और सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों के योगदान की प्रशंसा की तथा उनके उज्जवल भविष्य, उत्तम स्वास्थ्य, सुखी एवं दीघार्यु जीवन की कामना की।इस अवसर पर संस्थान के निदेशक (तकनीकी/सीआरडी) शंकर नागाचारी ने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों के योगदान की भूरी-भूरी प्रशंसा की और उनके जीवन में खुशीहाली, सुख-समृद्धि एवं स्वस्थ और लंबी आयु की कामना की।

इस अवसर पर यूनियन के प्रतिनिधि सतीश कुमार केशरी, प्रलय भट्टाचार्यी, टुकलाल एवं सीएमओएआई के प्रतिनिधि अमृतांशु ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। स्वागत भाषण एवं मंच संचालन उप प्रबंधक (राजभाषा) अभय मिश्र तथा धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक (एचआर) श्री संजय कडम्बार ने किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *