दो वर्ष के पाठ्यक्रम के लिए मिलेगी 100 प्रतिशत स्कालरशिप
चौबेपुर, वाराणसी / बेटियां पढ़ें आगे बढ़ें के स्लोगन के साथ क्षेत्र के भंदहां कला, कैथी ग्राम में सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा बालिकाओं के लिए निःशुल्क संचालित आशा लाइब्रेरी की 4 छात्राओं का चयन शत प्रतिशत स्कालरशिप के साथ पुणे स्थित स्कूल ऑफ़ प्रोग्रामिंग में दो वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए हुआ है । यह संस्थान नवगुरुकुल फाउन्डेशन द्वारा संचालित है।
चयनित छात्राओं को बधाई देते हुए आशा ट्रस्ट के समन्वयक वल्लभाचार्य पाण्डेय ने बताया कि इन छात्राओं के चयन के लिए कई स्तर की परीक्षा और साक्षात्कार आयोजित किये गये जिसमे आशा लाइब्रेरी की लगभग दो दर्जन छात्राओं ने भाग लिया जिसमे अंतिम रूप से चयन अंशिका यादव, अन्नू, रिया पाल और आंचल निषाद का हुआ । यह चारों छात्राएं आगामी 27 अगस्त को पुणे रवाना होंगी । चयन प्रक्रिया पूर्ण कराने के लिए आशा ट्रस्ट के दो वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रदीप सिंह एवं सौरभ चन्द्र इनके साथ जायेंगे ।
सौरभ चन्द्र ने बताया कि दो वर्ष के पाठ्यक्रम पूर्ण होने तक इन छात्राओं के अध्ययन, छात्रावास, भोजन, लैपटॉप आदि की व्यवस्था नवगुरुकुल फाउंडेशन द्वारा ही की जायेगी, इसके बाद इन छात्राओं को निजी क्षेत्र में सेवा के लिए परिसर चयन की सुविधा भी प्रदान की जायेगी । इस चयन से आशा लाइब्रेरी की छात्राओं में बहुत उत्साह है और वे अगले वर्ष इस चयन प्रक्रिया में भागीदारी के लिए संकल्पित हो रही है ।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
