चंदौली। जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि दिनांक 12 दिसम्बर, 2025 को चहनियां एवं धानापुर विकास खण्ड परिसर में 46-46 विवाह हेतु जोड़ों की, सकलडीहा विकास खण्ड में 50 जोड़ों की न्यू कृष्णा गार्डेन मैरेज लॉन तेन्दुई, सकलडीहा, चन्दौली में, विकास खण्ड परिसर नौगढ़ में 25 जोड़ों की, विकास खण्ड परिसर शहाबगंज में 50 जोड़ों की, विकास खण्ड परिसर चकिया में 49 जोड़ों की, विकास खण्ड परिसर नियामताबाद में 25 जोड़ों की, विकास खण्ड सदर के माँ शारदा मंगल वाटिका चन्दौली में 50 जोड़ों की एवं विकास खण्ड परिसर बरहनी में 13 दिसम्बर को 50 जोड़ों की शादी का आयोजन किया जायेगा।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
