रांची सीएमपीडीआई परिवार ने 3 सदस्यों के सेवानिवृत्ति के अवसर पर आज संस्थान के ‘‘कांफ्रेंस हाल’’ में एक विदाई-सह-सम्मान समारोह का आयोजन किया। इनमें श्री निमेश-महाप्रबंधक (ईएंडएम/सीएमसी)] अमरेश कुमार सिंह-मुख्य प्रबंधक (वि0 एवं यां0) एवं श्री तुषार कांति मंडल-वरीय लिपिक शामिल हैं।
इस मौके पर सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार ने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों को पौधा, मान-पत्र, प्रतीक चिह्न व शॉल देकर कम्पनी की ओर से सम्मानित किया और सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों के योगदान की प्रशंसा की तथा उनके उज्जवल भविष्य, उत्तम स्वास्थ्य, सुखी एवं दीघार्यु जीवन की कामना की।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक (तकनीकी/पीएंडडी/आरडीएंडटी) अजय कुमार ने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों के योगदान की भूरी-भूरी प्रशंसा की और उनके जीवन में खुशहाली, सुख-समृद्धि, स्वस्थ एवं लंबी आयु की कामना की।
इस अवसर पर यूनियन के प्रतिनिधि प्रौलय भट्टाचार्जी एवं सीएमओएआई के प्रतिनिधि अमृतांशु ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। स्वागत भाषण एवं मंच संचालन उप प्रबंधक (राजभाषा) अभय मिश्र तथा धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक (एचआर) संजय कडम्बार ने किया

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
