बनस्थली महाविद्यालय में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में 161 जोड़े हुए एक दूसरे के 

दो मुस्लिम जोड़ो की भी पढ़ी गई निकाह , जनपद के जनप्रतिनिधि बने इस शादी समारोह के साक्षी 

अहरौरा, मिर्जापुर / स्थानीय वनस्थली  स्नातकोत्तर महाविद्यालय के खेल मैदान पर शनिवार को समाज कल्याण विभाग द्वारा अयोजित सामूहिक विवाह का समारोह में 161 जोड़े एक दूसरे के साथ सात फेरे लगाकर जीने मरने की कसमें खाई।

शादी समारोह में दो मुस्लिम जोड़ो की भी शादी हुई जिनके लिए निकाह एजाज अहमद ने पढ़ी गई। वही शादी कराने के लिए निर्जानंद शास्त्री वाराणसी से पधारे थे।

मड़िहान विधान सभा क्षेत्र के वनस्थली महाविद्यालय के खेल मैदान पर आयोजित सामुहिक विवाह समारोह में बने 41 मंडप में 161 जोड़ो की शादी हुई।

एक मंडप में चार जोड़े बैठे हुए थे। इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ,नगर विधायक, रत्नाकर मिश्र ,चुनार विधायक अनुराग सिंह ,मझवां विधायक श्रीमती सुचिस्मिता मौर्य ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में नवविवाहित जोड़ों को अपनी गृहस्थी बसाने के लिए आवश्यक सामान भी दिए गए।इस अवसर पर  मड़िहान विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश के  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रेरणा से आज गरीबों की बिटिया की शादी आसानी से हो रही है और सरकार द्वारा उनकी मदद भी की जा रही है।  इस सामूहिक विवाह के कार्यक्रम मे कई जोड़ो की शादी कराई गई। 

161 जोड़े हुए एक दूसरे के 

वनस्थली महाविद्यालय में आयोजित शादी समारोह में राजगढ़ विकास खंड से 38 जमालपुर से 51 नारायणपुर से 24 पटेहरा से 43 चुनार एव अहरौरा नगर पालिका से दो दो जोड़ो की शादी हुई और कुल 161 लोगों ने एक दूसरे के साथ सात फेरे लगाकर जीने मरने की कसमें खाई।

वही रुपोधा की नरगिस बनो से जैनुल आबेदीन बैरमपुर एव कम्मो बानो रूपोधा नारायणपुर की निकाह तरती लक्षिमन पुर मडियाहू जौनपुर के इमरान अली के साथ पढ़ी गई।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *