झूंसी, प्रयागराज के 15 वर्षीय बालक ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

*पान गुटखा खाकर थूकने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग*

NTPC

प्रयागराज/लखनऊ,/ शहर में गंदगी को लेकर अक्सर शिकायतें और बहसें होती रहती हैं, लेकिन जब जिम्मेदारी तय करने की बात आती है तो चुप्पी छा जाती है। इसी स्थिति पर सवाल उठाते हुए प्रयागराज के झूंसी क्षेत्र के 15 वर्षीय बालक सुमित केसरवानी,सक्षम केसरवानी ने मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर सार्वजनिक स्वच्छता और पान गुटखा खाकर यदा कदा थूकने वाले को लेकर अपनी चिंता और सुझाव रखे हैं।

मुख्यमंत्री जी को लिखे पत्र में बालक ने सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा फेंकने  तथा पान-गुटखा खाकर इधर-उधर थूकने वालों पर सख्त रोक लगाने और जुर्माना लगाए जाने की मांग की है। उसका कहना है कि जब तक नियमों का कड़ाई से पालन नहीं कराया जाएगा, तब तक लोगों की आदतों में बदलाव संभव नहीं है और शहर को साफ-सुथरा बनाना मुश्किल रहेगा।पत्र में सुमित केसरवानी ने यह भी लिखा है कि स्वच्छता के लिए हर नागरिक को अनुशासन और जिम्मेदारी निभानी होगी। उसने स्पष्ट किया है कि हर नागरिक की छोटी-छोटी जिम्मेदारियां ही शहर की बड़ी तस्वीर बदल सकती हैं।

मुख्यमंत्री तक पहुंचा यह पत्र उम्र से कहीं बड़ी सोच और सामाजिक चेतना का संकेत है। यह दर्शाता है कि नई पीढ़ी स्वच्छ भारत को केवल नारा नहीं, बल्कि व्यवहार और नागरिक कर्तव्य के रूप में देख रही है। बालक की इस पहल ने समाज के सामने यह सवाल भी खड़ा किया है कि जब एक 15 वर्षीय बच्चा सिविक सेंस की बात कर रहा है, तो क्या हम सभी अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं?

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *