10वॉ आर्ड फोर्सेस वेटरनस दिवस का हुआ आयोजन

 चन्दौली । जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ने बताया कि आज 14 जनवरी हमारे भूतपूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों एवं पदक विजेताओं के द्वारा प्रदान की गई सेवाओं के सम्मान और मान्यता के प्रतीक के रूप में प्रत्येक वर्ष 14 जनवरी को “सशस्त्र बल भूतपूर्व सैनिक दिवस” (आर्मड फोर्सेस वेटरनस दिन) के रूप में मनाया जाता है। पहली बार यह दिवस 2017 में मनाया गया। भारतीय सेना के पहले कमांडर-इन-चीफ फील्ड मार्शल के. एम. करियप्पा, द्वारा प्रदान की गई सेवाओं के सम्मान और मान्यता के प्रतीक के रूप में इस दिवस को मनाने का निर्णय लिया गया है जो 14 जनवरी, 1953 को सेवानिवृत्त हुए थे। इस लिए 14 जनवरी को आर्मड फोर्सेस वेटरनस दिवस के रूप में मनाया जाता है। जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग (आई०ए०एस०) की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर में जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में दिनांक 14 जनवरी को आमर्ड फोर्सेस वेटरनस दिवस मनाया गया जिसमें जनपद के शहीद सैनिकों एवं पदक विजेता के आश्रित, वीर नारियों एवं भूतपूर्व सैनिकों को कर्नल हृदेश कुमार चौधरी (अ०प्रा०) जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी चन्दौली के द्वारा सर्टीफिकेट, शाल व मोमेन्टों देकर सम्मानित किया गया।

NTPC
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *