विश्व क्षयरोग दिवस पर टीबी मुक्त पंचायतों के ग्राम प्रधान, स्वयं सेवी संस्थाएं एवं प्राईवेट चिकित्सालयों को किया गया सम्मानित

जनपद चंदौली में टीबी मुक्त हुई 129 ग्राम पंचायतें

 चन्दौली । जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विश्व क्षय रोग दिवस तथा टीबी मुक्त पंचायत कार्यक्रम मनाया गया। बैठक के दौरान बताया गया इस वर्ष 2024 में पूरे जनपद में कुल 129 ग्राम पंचायतों को टी0बी0 मुक्त किया गया, जिसमें से 12 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान को जिलाधिकारी द्वारा गाॅंधी जी की कांस्य प्रतिमा एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया, शेष ग्राम प्रधान को ब्लाक स्तर पर सम्मानित किया जायेगा। 

इस अवसर पर राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले एनटीईपी कर्मचारियों, निःक्षय मित्र बनकर क्षय रोगियों को गोद लेने वाले स्वयं सेवी संस्थाएं एवं प्राईवेट चिकित्सालयों तथा 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान में सहयोग करने वाले एक्सरे सेन्टर एवं सीएचओ को जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर तीन क्षय रोगियों को पोषण पोटली दी गयी। इस अवसर पर समस्त एनटीईपी कर्मचारी, सी0एच0ओ0, मानव खिदमत फाउण्डेशन, मानव सेवा केन्द्र, स्वामी कबीर मेमोरियल ट्रस्ट, साइंटिफिक पैथोलाॅजी, डा0 वीरेन्द्र प्रताप हाॅस्पिटल, मुगलसराय हाॅस्पिटल के संचालक उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *