जाम से निजात को यातायात पुलिस बना रही मास्टर प्लान, सड़क को साफ रखना है बड़ी चुनौती 

डीडीयू नगर। जिले का एक मात्र नगर डीडीयू नगर ( मुग़लसराय ) लगातार जाम की समस्या से जूझ रहा है जिससे स्थानीय लोगों के साथ साथ यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जाम की इस समस्या से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने यातायात विभाग को जिम्मेदारी सौंप दी है। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने ड्रोन कैमरे की मदद से नगर के विभिन्न भीड़-भाड़ वाले इलाकों का वीडियोग्राफी किया।

ट्रैफिक पुलिस ने विशेष रूप से रेलवे ब्रिज से लेकर सुभाष पार्क तक लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क पर ड्रोन के जरिए जाम वाले प्वाइंट की जानकारी एकत्र की। हालांकि, यह कार्रवाई तब की गई जब स्कूल- कॉलेज बंद थे और साप्ताहिक बंदी के कारण आधे से ज्यादा दुकानें भी बंद थी। ऐसे में पुलिस द्वारा ड्रोन कैमरे से की गई यह कार्रवाई कुछ हद तक बेमानी साबित हो सकती है, क्योंकि यह समय जाम की समस्या के समाधान के लिए उपयुक्त नहीं था। इसके अलावा, यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से बहाल रखने के लिए जगह-जगह डिवाइडर क्रॉसिंग को ब्लॉक किया जा रहा है। वहीं, गल्लामंडी जीटी रोड स्थित डिवाइडर खुला हुआ है, जिसके कारण वहां सबसे अधिक जाम लगता है। इस क्रॉसिंग को पहले यातायात पुलिस ने बंद किया था, जिससे जाम में काफी कमी आई थी लेकिन  कुछ जनप्रतिनिधियों के दबाव में उसे फिर से खोल दिया गया। इसके बाद से वहां जाम की समस्या फिर से उत्पन्न हो गई। रेलवे के दोनों 

द्वार अवैध आटो रिक्शा, टोटो, जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले डग्गामार वाहनों से भरे रहते हैं जिसके अगल बगल पुलिस की ड्यूटी लगी रहती है, निश्चित रुप से सुविधा शुल्क का खेल है। जाम के कई कारणों में सबसे अहम है कि सड़क पर वाहनों का अत्यधिक लोड है और सड़क संकरी।

अब यातायात विभाग पुनः जाम के कारणों का सर्वे वीडियो ग्राफी के जरिए कर  रहा है और फिर उस क्रॉसिंग को जैसे का तैसा छोड़ दिया है। अब देखना यह होगा कि नये उपायों के माध्यम से जाम की समस्या पर कितना काबू पाया जा सकता है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *