युवाओं ने स्वामी विवेकानंद के विचारों से लिया जीवन का संकल्प

डाला(राकेश जायसवाल)। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर उपक्रम एजुकेशनल फाउंडेशन द्वारा तरुण्य युवा कार्यक्रम के तहत चोपन ब्लॉक के ग्राम पंचायत पड़रछ स्थित भालुकूदर टोले में सोमवार को प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिले के दूरस्थ क्षेत्र में पहली बार इस स्तर पर राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में युवा, बच्चे और ग्रामीण शामिल हुए।कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद के विचारों, मूल्यों और युवाओं के प्रति उनके दृष्टिकोण पर संवाद हुआ। मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमरेश चंद्र यादव ने कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर सोनभद्र की जनजातीय संस्कृति को दर्शाता पारंपरिक कर्मा नृत्य भी प्रस्तुत किया गया, जिसने कार्यक्रम को जीवंत बना दिया।संस्था के सह-संस्थापक निखिल शेट्टी, बीडीसी प्रतिनिधि जागेश्वर प्रसाद यादव, निजी विद्यालय प्रबंधक सिकंदर भारती और वार्ड सदस्य दल्लू गोंड़ ने युवाओं को आत्मविश्वास, सेवा भाव, राष्ट्र निर्माण और चरित्र निर्माण के संदेश दिए।कार्यक्रम प्रबंधक अंकित मौर्य ने बताया कि भाषण एवं पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मेरे सपनों का गांव विषय पर विद्यार्थियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखे, जिनमें शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और विकास की आकांक्षाएं व्यक्त की गईं। प्रतियोगिता में विजेता छात्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के अंत में तरुण्य युवा कार्यक्रम की पूरी टीम को उनके सराहनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

NTPC
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *