डाला सीमेंट वर्क्स में युवाओं को मिला कंप्यूटर प्रशिक्षण, प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम संपन्न

डाला (सोनभद्र)। अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड, डाला सीमेंट वर्क्स के कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (CSR) कार्यक्रम के तहत सतत् आजीविका कार्यक्रम के अंतर्गत युवाओं के लिए त्रैमासिक बेसिक कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इकाई प्रमुख संदीप हिवरेकर के दिशा-निर्देशन एवं मानव संसाधन प्रमुख संजीव राजपूत के मार्गदर्शन में संचालित इस प्रशिक्षण में क्षेत्र के युवाओं ने भाग लिया। प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले सफल प्रतिभागियों को


 15 अक्टूबर 2025 को स्किल ट्रेनिंग सेंटर में प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

प्रमाण पत्र वितरण के दौरान मानव संसाधन प्रमुख संजीव राजपूत ने प्रशिक्षुओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे इस प्रशिक्षण से प्राप्त ज्ञान का उपयोग अपने करियर को आगे बढ़ाने में करें। उन्होंने बताया कि डाला सीमेंट वर्क्स द्वारा पूर्व में भी ग्रामीण युवाओं के लिए सिलाई-कढ़ाई, ब्यूटीशियन तथा होम अप्लायंसेज रिपेयरिंग जैसे प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं और भविष्य में भी इस दिशा में प्रयास जारी रहेंगे।

कार्यक्रम में CSR प्रमुख निशा तिर्की ने युवाओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा उन्हें इनसे लाभ उठाकर आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया।

प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम के सफल आयोजन में CSR अधिकारी रोहित श्रीवास्तव की अहम भूमिका रही। इस अवसर पर ओमप्रकाश, आयुष कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *