सोनभद्र। शक्तिनगर थाना क्षेत्र में खेल के दौरान दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। हरियाणा के हिसार निवासी युवक की बैडमिंटन खेलते समय अचानक तबीयत बिगड़ गई और वह कोर्ट पर ही गिर पड़ा। साथी खिलाड़ियों ने आनन-फानन में उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।बताया जा रहा है कि युवक स्थानीय परियोजना क्षेत्र में कार्यरत था और रोज की तरह शाम को बैडमिंटन खेलने पहुंचा था। खेल के दौरान अचानक उसे चक्कर आया, सांस लेने में दिक्कत हुई और वह जमीन पर गिर पड़ा। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस अस्पताल पहुंची और आवश्यक कार्रवाई पूरी की। प्रारंभिक जांच में हार्ट अटैक या अचानक कार्डियक अरेस्ट की आशंका जताई जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। युवक की असमय मौत से परियोजना क्षेत्र और साथियों में शोक की लहर है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
