शक्तिनगर। शक्तिनगर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। शक्तिनगर से ज्वालामुखी जाने वाले मार्ग पर लायंस स्कूल मोड़ के पास बाइक और कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार उदय कुशवाहा गंभीर रूप से घायल हो गया।सूचना मिलते ही शक्तिनगर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को तत्काल एनटीपीसी संजीवनी चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक उदय कुशवाहा एनटीपीसी कॉलोनी, शक्तिनगर का निवासी था।घटना की जानकारी मिलते ही परिजन व कॉलोनी के लोग अस्पताल पहुंच गए। युवक की असामयिक मौत से एनटीपीसी कॉलोनी सहित पूरे शक्तिनगर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।स्थानीय लोगों का कहना है कि शक्तिनगर-ज्वालामुखी होते हुए कोटा और खड़िया मार्ग पर राख परिवहन में लगे भारी वाहनों की तेज रफ्तार आवाजाही लगातार हादसों का कारण बन रही है। लोगों ने प्रशासन से यातायात नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था सख्त करने की मांग की है।


गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
