नागपुर।दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस), कामठी, नागपुर के कक्षा IX-G के छात्र नभ्य भारद्वाज का चयन भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की प्रतिष्ठित पीएम-युवा 3.0 मेंटरशिप योजना के अंतर्गत यंग ऑथर्स में से एक के रूप में किया गया है। इस योजना का क्रियान्वयन नेशनल बुक ट्रस्ट (एनबीटी) द्वारा किया जा रहा है। यह योजना 30 वर्ष से कम आयु के उभरते लेखकों के लिए है, ऐसे में मात्र 14 वर्ष की आयु में नभ्य का चयन अत्यंत सराहनीय और उल्लेखनीय उपलब्धि है। इस उपलब्धि ने पूरे एनटीपीसी परिवार को गौरवान्वित किया है।


नभ्य, शैलेन्द्र भारद्वाज, उप महाप्रबंधक (पी एंड एस), एनटीपीसी मौदा के सुपुत्र हैं।
नभ्य का गैर-कथात्मक (नॉन-फिक्शन) पुस्तक प्रस्ताव MyGov प्लेटफॉर्म पर आयोजित तीन-स्तरीय कठोर राष्ट्रीय चयन प्रक्रिया के माध्यम से चुना गया, जिसका मूल्यांकन नेशनल बुक ट्रस्ट की विशेषज्ञ समिति द्वारा किया गया। पीएम-युवा 3.0 के अंतर्गत देशभर से केवल 43 युवा लेखकों का चयन किया गया है, जो 22 भारतीय भाषाओं एवं अंग्रेज़ी में, तीन निर्धारित विषयों पर आधारित हैं। यह तथ्य इस कार्यक्रम की अत्यधिक प्रतिस्पर्धात्मक प्रकृति को दर्शाता है, जिसमें नभ्य ने अपने से दोगुनी आयु तक के प्रतिभागियों के साथ सफलतापूर्वक प्रतिस्पर्धा की।
“भारतीय ज्ञान प्रणाली” विषय का चयन करते हुए, नभ्य का प्रस्तावित शीर्षक “India and the Infinite Sky: A Journey Through Time and Space” भारत की प्राचीन वैज्ञानिक एवं दार्शनिक परंपराओं में समय, अंतरिक्ष और ब्रह्मांड की समझ को गहराई से प्रस्तुत करता है।
कार्यक्रम के अंतर्गत, नभ्य 9 से 12 जनवरी 2026 तक नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय शिविर में भाग लेंगे तथा इसके पश्चात छह माह की मेंटरशिप प्राप्त करेंगे। इस दौरान उन्हें पेशेवर मार्गदर्शन, साहित्यिक अनुभव और ₹50,000 प्रतिमाह की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम के सफल समापन पर, उनकी पुस्तक नेशनल बुक ट्रस्ट, भारत द्वारा प्रकाशित की जाएगी और राष्ट्रीय स्तर पर प्रचारित की जाएगी।
कम आयु में प्राप्त यह उपलब्धि नभ्य की असाधारण प्रतिभा, बौद्धिक परिपक्वता और पेशेवर लेखन में उनके प्रारंभिक प्रवेश को दर्शाती है, जिसने संपूर्ण एनटीपीसी बिरादरी को अत्यंत गर्व की अनुभूति कराई है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
