सोनभद्र, सिंगरौली। सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 के अवसर पर एनटीपीसी विंध्याचल में “सतर्कता : हमारी साझा जिम्मेदारी” विषय पर 2024 बैच के एग्जीक्यूटिव ट्रेनीज़ के बीच भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. देबास्मिता त्रिपाठी, उप महाप्रबंधक (आरएलआई) रहीं, जबकि संजय प्रकाश यादव, उपमहाप्रबंधक (ईएमजी) और राघवेंद्र प्रसाद, उपमहाप्रबंधक (आरएलआई) निर्णायक के रूप में उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता में कुल 32 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और अपने विचारों के माध्यम से सतर्कता, पारदर्शिता एवं नैतिक कार्य संस्कृति के महत्व को रेखांकित किया। युवा अधिकारियों ने उदाहरणों और तर्कपूर्ण विचारों के जरिए यह संदेश दिया कि सतर्कता केवल एक विभाग की नहीं, बल्कि हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। कार्यक्रम का आयोजन विजिलेंस विभाग द्वारा टी. आर. राधिश, अपर महाप्रबंधक (विजिलेंस) के मार्गदर्शन में किया गया तथा संचालन रविकांत रमिनन्नी, वरिष्ठ प्रबंधक (आरएलआई) ने किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि एनटीपीसी विंध्याचल सदैव पारदर्शी और जवाबदेह कार्यप्रणाली को प्रोत्साहित करता है। सीवीसी के राष्ट्रव्यापी अभियान के अनुरूप ऐसे आयोजन संगठन में ईमानदारी, निष्पक्षता और सामूहिक जिम्मेदारी की भावना को मजबूत बनाते हैं।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
