डीएवी झिंगुरदा की पूर्व छात्रा डा. सरिता शाह ने छात्रों को दिया सफलता का मंत्र
सोनभद्र/सिंगरौली।बुधवार को एनसीएल की झिंगुरदा परियोजना में छात्रों को अभिप्रेरित करने के उद्देश्य से “यंग अचीवर्स टॉक” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में असिस्टेंट प्रोफेसर (प्रसूति एवं स्त्री रोग ) मेडिकल कॉलेज, सिंगरौली, एवं डीएवी, झिंगुरदा की पूर्व छात्रा डॉ. सरिता शाह ने शिरकत की एवं उपस्थित छात्रों को सफलता के मंत्र दिये।
इस दौरान डॉ. शाह ने विद्यार्थियों के साथ अपने जीवन के संघर्षों, अनुभवों और उपलब्धियों को साझा किया एवं उन्हें स्पष्ट लक्ष्य निर्धारण और मजबूत इच्छाशक्ति के साथ अपने लक्ष्यों को पूरा करने का संदेश दिया। साथ ही उन्होने उपस्थित छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद और अन्य गतिविधियों में भी भाग लेने हेतु आह्वान किया।
इसके अतिरिक्त डॉ. सरिता शाह ने छात्राओं को मजबूत आत्मविश्वास के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने और जीवन की चुनौतियों का सामना करने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर क्षेत्रीय महाप्रबंधक (झिंगुरदा)राजेन्द्र वर्मा ने अपने उद्बोधन में उपस्थित छात्रों को खुली आंखों से सपने देखने एवं उन्हें प्राप्त करने के लिए निरंतर कोशिश करते रहने का संदेश दिया ।
कार्यक्रम में डीएवी झिंगुरदा एवं सरस्वती शिशु मंदिर के 150 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया एवं प्रश्न पूछे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।