योग व्यक्ति को अनुशासन, आत्मनियंत्रण और संतुलन के मार्ग पर ले जाता है – मुरलीकृष्ण रमैया

बीसीसीएल द्वारा सात दिवसीय योग बूट कैंप का आयोजन 

धनबाद। कोयला मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार कोयला क्षेत्र की सभी अनुषंगी कंपनियों में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के उपलक्ष्य में 14 जून से 20 जून तक ‘योग से योग्य’ शीर्षक के तहत सात दिवसीय योग बूट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में कोयला भवन, मुख्यालय में आज इस अभियान का विधिवत शुभारंभ हुआ।

आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक (मानव संसाधन)  मुरलीकृष्ण रमैया ने की। अपने संक्षिप्त एवं सारगर्भित उद्घाटन संबोधन में योग के बहुआयामी लाभ पर प्रकाश डालते हुए उन्होंनें कहा कि, ‘योग मात्र व्यायाम या शारीरिक किया नहीं है, यह एक समग्र जीवन शैली है जो व्यक्ति को अनुशासन, आत्मनियंत्रण और संतुलन के मार्ग पर ले जाता है। उन्होंनें कहा कि योग हमारी कार्यक्षमता और उर्जा में उल्लेखनीय वृद्धि करता है। इसलिए हम सभी को पूरे उत्साह और सकारात्मकता के साथ योग को अपनाना चाहिए।‘

अवसर पर मुख्यालय के सभी महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष तथा अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे। जिन्होनें आयोजित योग के विभिन्न सत्रों एवं अभ्यासों में उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी सक्रिय सहभागिता दिखाई। योग सत्रों का संचालन धनबाद के अनुभवी योग प्रशिक्षक सुमन आदर्शी के मार्गदर्शन में हुआ, जिन्होंने बेहद सरल पद्धति और वैज्ञानिक विधियों के साथ प्रतिभागियों को योग अभ्यास कराए। आयोजित सत्रों में प्रार्थना, योगासन, प्राणायाम एवं ध्यान सहित योग के सभी प्रमुख चरणों को सम्मिलित किया गया।

उल्लेखनीय है कि ‘योग से योग्य’ अभियान के तहत आज सेंट्रल हॉस्पिटल, अन्य कार्य-स्थलों सहित बीसीसीएल के सभी 13 एरिया में समान रूप से कार्यक्रम आयोजित किये गए। बरोरा, सिजुआ, लोदना, कुसुंडा, वाशरी डिवीजन सहित सभी क्षेत्रों में योग-कार्यक्रम आयोजित किये गए जिसमें सभी कार्मिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बता दे कि प्रतिदिन निर्धारित समय व स्थान पर 20 जून तक मुख्यालय सहित सभी क्षेत्रों में इस योग शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिससे ज्यादा से ज्यादा अधिकारी एवं कर्मचारी इस अभियान से जुड़कर लाभान्वित हो सकें। सात दिवसीय अभियान का समापन 21 जून 2025 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर किया जायेगा। दिवस के कार्यक्रम का समापन श्रीमती किरण रानी नायक (विभागाध्यक्ष) कल्याण विभाग ने सभी प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त कर किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *