श्रद्धालुओं के जयकारे से गुंजायमान रहा यज्ञ मंडप परिसर

– पंचकुंडीय विराट रुद्र महायज्ञ के छठवें दिन यज्ञ मंडप की परिक्रमा को उमड़ी भीड़

सोनभद्र। अयोध्या के नंदीग्राम भरतकुंड में रविवार को छठवें दिन पंचकुंडीय विराट रुद्र महायज्ञ में श्रद्धालुओं के जयकारे से समूचा यज्ञ मंडप परिसर गुंजायमान हो गया। यज्ञ मंडप की परिक्रमा को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। प्रकृति रक्षा के लिए 251 जड़ी बूटियों से निर्मित हवन सामग्री से आहुति दी जा रही है। प्रतिदिन चलने वाले विशाल भंडारा में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

कार्यक्रम के यज्ञाध्यक्ष भिक्षुक भिखारी जंगली दास दीनबंधु रमाशंकर गिरी जी महाराज ने बताया कि मणिराम छावनी रामजन्मभूमि अयोध्या के महंत कमल नयन दास जी महाराज के आशीर्वाद से पंचकुंडीय विराट रूद्र महायज चल रहा है। आचार्यगण गोपालधर द्विवेदी, राजेश कुमार पाठक, हरिओम द्विवेदी, राजेश तिवारी, रेवती तिवारी, रामपूजन मिश्र , योगेश तिवारी, कौशल तिवारी व निर्भय शुक्ला द्वारा पंचकुंडीय विराट रूद्र महायज्ञ एवं पूजन कार्य कराया जा रहा है। प्रकृति रक्षा के लिए 251 जड़ी बूटियों से निर्मित हवन सामग्री से प्रतिदिन आहुति दी जा रही है। आरती के दौरान श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा की। इस दौरान समूचा यज्ञ स्थल जयकारे से गुंजायमान हो गया। प्रतिदिन चलने वाले विशाल भंडारा में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

भिखारी बाबा ने बताया कि जड़ी बूटियों से निर्मित हवन सामग्री से प्रतिदिन आहुति दी जा रही है, ताकि प्रकृति सुरक्षा हो सके साथ ही प्रदूषण से मुक्ति मिल सके और वातावरण भी शुद्ध रहे। महंत परमात्मा दास जी महाराज, सम्पूर्णानंद जी, बजरंग दल अयोध्या के जिला संयोजक सूर्यकांत पांडेय, मुख्य यजमान चोपड़ा चेनराज, कमला शंकर पांडेय, पवन मिश्र,ओम नरायन पांडेय, अक्षत मिश्र, रमाकांत पांडेय, शुभराम महाराज, राजेंद्र महाराज, रामखेलावन, खुशहाल मिश्रा, प्रहलाद आदि लोग  मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *