सोनभद्र, सिंगरौली। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) द्वारा बुधवार को स्कूली बच्चों के लिए ‘साइबर सुरक्षा जागरूकता लेखन प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा डिजिटल माध्यमों के सुरक्षित और जिम्मेदार उपयोग को प्रोत्साहित करना था। बच्चों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लेते हुए अपने लेखों माध्यम से साइबर सुरक्षा के महत्व पर अपने विचार एवं ज्ञान का प्रदर्शन किया।
एनसीएल साइबर सुरक्षा माह के अंतर्गत इस तरह के अनेक अन्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनका उद्देश्य कर्मचारियों, छात्रों और समाज के अन्य वर्गों में #CyberJagritBharat के संदेश को व्यापक रूप से प्रसारित करना है । इससे पहले एनसीएल ने कर्मियों के लिए एक क्विज़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया था ।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
